टीवी एक्टर वत्सल शेठ चार दिन पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए और वह क्वारंटीन में हैं. इस दौरान उनकी पत्नी और एक्ट्रेस इशिता दत्ता उनकी बेस्ट एंटरटेन कर रही हैं. इसकी झलक दोनों ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दिखाई है. इशिता ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर वत्सल का एक वीडियो शेयर किया है.
इशिता के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वत्सल जिस रूम में क्वारंटीन हैं, उसकी खिड़की पर खड़े होकर चाय पी रहे हैं. आखिरी में वत्सल मुस्काराते हुए इशिता को चाय ऑफर करते हैं. इशिता ने इस वीडियो को अपने रूम की विंडो से बनाया है. इस वीडियो को इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए ‘चाय टाइम’ लिखा है
यहां देखिए इशिता और वत्सल की इंस्टा स्टोरी
वहीं वत्सल ने भी एक तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी में पर शेयर की है. ये तस्वीर इशिता से वीडियो कॉल करने के दौरान का स्क्रीनशॉट है. वत्सल ने इस तस्वीर पर लिखा,”मुझे एंटरटेन करते रहना.” इस तस्वीर में देखा जा सकता है इशिता एक गिलास में कुछ पी रही हैं.
बता दें कि वत्सलन सेठ 20 अप्रैल को कोरोना संक्रमित हुए थे. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी थी. उन्होंने अपने इंस्टागाम पोस्ट में अपनी एक मोनोक्रोम तस्वीर शेयर की और लिखा,”हो गए हम भी कोरोना पॉजिटिव. मैं सही सलाह के तहत सैफ्टी प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं. आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए आभार. कृप्या घर में रहे और सुरक्षित रहें.
तनुश्री दत्ता की बहन हैं इशिता
आपको बता दें कि इशिता दत्ता एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता की बहन हैं. इशिता ने साल 2012 में तेलुगू फिल्म ‘चानक्युडू’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. बॉलीवुड में इशिता ने फिल्म ‘दृश्यम’ से कदम रखा था. उनकी आखिरी फिल्म कपिल शर्मा स्टारर थी.