कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच केरल सरकार ने शुक्रवार को राज्य में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू करने का फैसला किया है। केरल में यह पाबंदियां अगले दो दिनों (शनिवार-रविवार) को लागू की जाएंगी। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने यह जानकारी दी है।
केरल के सीएम विजयन ने कहा, ”अगले दो दिनों तक लॉकडाउन जैसी सख्ती लागू की जाएगी। सिर्फ जरूरी सेवाओं और इमरजेंसी यात्रा को ही इजाजत होगी। शादी समारोह के लिए इंडोर में 75 और आउटडोर में 150 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी जा रही है। अंतिम संस्कार में ज्यादा से ज्यादा 50 लोग ही शामिल हो सकते हैं।”
राज्य में पिछले कई दिनों से लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को जानकारी दी है कि पिछले 24 घंटों में 28,447 पॉजिटिव नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 5,663 लोग बीमारी से ठीक हो गए। आज राज्य में 27 लोगों की जान भी चली गई है। कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो आज राज्य में 130617 लोगों की जांच करवाइ गई है। अभी तक कुल 11,66,135 लोग बीमारी को मात दे चुके हैं
28,447 positive #COVID19 cases, 5,663 recoveries and 27 deaths were reported in Kerala today. As many as 1,30,617 samples were tested during last 24 hours. There are 1,78,983 active cases and 11,66,135 people have recovered so far in the state: Kerala CM Pinarayi Vijayan pic.twitter.com/D5xWleIliM
— ANI (@ANI) April 23, 2021
मालूम हो कि देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने तबाही मचा रखी है। एक दिन में इतने मामले सामने आ रहे हैं, जितने महामारी की शुरुआत से अभी तक किसी देश में नहीं मिले हैं। पिछले 24 घंटे में देश में 3.32 लाख से ज्यादा कोरोना के नए मामले मिले हैं। इन सबके चलते महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत लगभग सभी राज्यों में कड़ी पाबंदियों को लागू किया जा चुका है।