PBKS vs MI Highlights: केएल राहुल और गेल के तूफान में उड़ा मुंबई, पंजाब ने दर्ज की 9 विकेट से जीत

280
PBKS vs MI Highlights: केएल राहुल और गेल के तूफान में उड़ा मुंबई, पंजाब ने दर्ज की 9 विकेट से जीत


चेन्नई
पंजाब किंग्स (PBKS) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र के 17वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) को 9 विकेट से हराते हुए जीत के ट्रैक पर वापसी की है। हैटट्रिक हार के बाद पंजाब की पहली जीत है। इसके साथ ही वह पॉइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ 5वें नंबर पर पहुंच गया है, जबकि मुंबई के भी 4 अंक हैं और रनरेट के आधार पर वह चौथे नंबर पर है।

मैच में मुंबई इंडियंस टीम कप्तान रोहित शर्मा की 63 रन की पारी के दम पर पंजाब किंग्स के खिलाफ छह विकेट पर 131 रन बना सकी। जवाब में पंजाब ने मयंक अग्रवाल (25) का विकेट गंवाया और 9 विकेट से मुकाबले जीत लिया। उसने 17.4 गेंदों में 132 रन बनाते हुए जीत हासिल की। पंजाब की जीत के हीरो रहे कप्तान केएल राहुल ने 52 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 60 रनों की पारी खेली, जबकि क्रिस गेल ने 35 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के उड़ाते हुए नाबाद 43 रन बनाए।

Rohit Sharma surpasses Shikhar Dhawan: रोहित शर्मा ने पंजाब के खिलाफ जड़ी तूफानी फिफ्टी, रनों की दौड़ में शिखर धवन को छोड़ा पीछे

मुंबई की पारी का रोमांच
कप्तान रोहित शर्मा की 63 रन की पारी के बाद मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स के खिलाफ छह विकेट पर 131 रन बना सकी। रोहित ने शुरू में संभलकर खेलने के बाद 52 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए। उन्होंने सूर्यकुमार यादव के साथ तीसरे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी की। सूर्यकुमार ने 27 गेंद में 33 रन की पारी खेली। पंजाब किंग्स के लिए मोहम्मद शमी और सत्र का पहला मैच खेल रहे रवि बिश्नोई ने एक समान चार ओवर में 21 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। दीपक हुड्डा और अर्शदीप सिंह ने एक-एक विकेट लिए।

Jofra Archer Out Of IPL: राजस्थान रॉयल्स के लिए बुरी खबर, बेन स्टोक्स के बाद IPL से बाहर हुए जोफ्रा आर्चर

खराब रही शुरुआत
बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच पर पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने इस फैसले को सही साबित किया। मुंबई के बल्लेबाज शुरुआती ओवरों में रन बनाने के लिए जूझते दिखे। खराब लय में चल रहे दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक एक बार नाकाम रहे और तीन रन बनाकर दूसरे ओवर में दीपक हुड्डा की गेंद पर मोइजेस हेनरिक्स को कैच थमा बैठे। मुंबई की पारी का पहला चौका पांचवें ओवर की अंतिम गेंद पर आया जब रोहित ने हेनरिक्स की गेंद को सीमा के पार पहुंचाया।

पावरप्ले में दूसरा सबसे कम स्कोर
पावरप्ले में यह मुंबई का इकलौता चौका था और टीम शुरुआती छह ओवरों में एक विकेट पर सिर्फ 21 रन ही बना सकी। पावरप्ले में यह उनका दूसरा सबसे कम स्कोर है। पावरप्ले में मुंबई का सबसे कम स्कोर 2015 में पंजाब की टीम के खिलाफ 17 रन पर तीन विकेट है। सत्र का पहला मैच खेल रहे रवि बिश्नोई ने सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर ईशान किशन को विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच कराया। वह 17 गेंद की पारी में महज छह रन ही बना सके।

RR vs RCB : श्रेयस गोपाल ने बुमराह, अश्विन और हरभजन सिंह की बोलिंग एक्शन की उतारी नकल, देखें वायरल वीडियो

रोहित की कप्तानी पारी
रोहित ने आठवें ओवर में फैबियन एलन के खिलाफ लगातार दो चौके लगाकर रन गति तेज की। उन्होंने इस गेंदबाज के अगले ओवर में पारी का पहला छक्का लगाया जिससे 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर दो विकेट पर 49 रन हो गया। सूर्यकुमार यादव ने इसके बाद अर्शदीप के खिलाफ 11वें ओवर में अपना पहला चौका जड़ा जबकि 13वें ओवर में छक्का जड़ा। इसी ओवर उन्होंने एक रन लेकर रोहित के साथ तीसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी पूरी की। रोहित ने 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर 40 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया।

उन्होंने बिश्नोई के इस ओवर में एक और आकर्षक चौका जड़ा। बिश्नोई ने 17वें ओवर की पहली गेंद पर क्रिस गेल के हाथों कैच कराकर सूर्यकुमार की 33 रन की पारी को खत्म किया। रोहित इसके बाद मोहम्मद शमी की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में बाउंड्री पर एलन को कैच थमा बैठे। कीरोन पोलार्ड ने 19वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए अर्शदीप का स्वागत छक्के से किया लेकिन खराब फॉर्म में चल रहे हार्दिक पंड्या उनकी धीमी गेंद को पढ़ने में नाकाम रहे और चार गेंद में एक रन बनाकर बाउंड्री पर कैच थमा बैठे। शमी ने 20वें ओवर में सिर्फ छह रन खर्च कर क्रुणाल पंड्या (03) का विकेट चटकाया। मुंबई की टीम आखिरी पांच ओवर में चार विकेट गंवाकर सिर्फ 34 रन बना सकी।



Source link