कोरोना के इलाज के लिए DGCI ने जायडस कैडिला की इस दवा के आपात इस्तेमाल को दी इजाजत

260
कोरोना के इलाज के लिए DGCI ने जायडस कैडिला की इस दवा के आपात इस्तेमाल को दी इजाजत



<p style="text-align: justify;">देश में कोरोना की बेकाबू रफ्तार ने गंभीर संकट पैदा कर दिया है. सरकार की तरफ से उठाए गए सारे प्रयास नाकाफी दिख रहे हैं और कोरोना के मरीज लगातार दम तोड़ रहे हैं. इस बीच ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीजीसीआई) ने अहमदाबाद की दवा निर्माता कंपनी जायडस कैडिला की विराफिन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है. Pegylated Interferon alpha-2b, &lsquo;Virafin&rsquo; के वयस्कों में आपात इस्तेमाल से काफी मदद मिलती है.</p>