मनसा देवी का मंदिर नवरात्र में खुला रहेगा क्या ?

870
माता मनसा देवी
माता मनसा देवी

नवरात्र का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है. नवरात्र में माता की पूजा की जाती है. सभी दिन माता के लिए निर्धारित होते हैं. नवरात्र में माता की पूजा के लिए लोग मंदिर में जाकर माता की पूजा करना चाहते हैं तथा माता के दर्शन करना चाहते हैं. लेकिन वर्तमान समय में कोरोना वायरस के कारण यह भ्रम की स्थिति बनी हुई है कि माता मनसा देवी का मंदिर नवरात्र में खुला रहेगा या नहीं.

माता मनसा देवी

इस बार नवरात्र 13 से 21 अप्रैल तक हैं. इस दौरान श्री माता मनसा देवी मंदिर पंचकूला में चैत्र नवरात्र मेले का आयोजन किया जाएगा तथा साथ ही श्री माता मनसा देवी मंदिर खुला रहेगा. लेकिन वर्तमान समय में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड की तरफ से कुछ दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. जिससे कोरोना काल में कोरोना वायरस का फैलाव भी रोका जा सकते तथा माता मनसा देवी के नवरात्र मेले का भी सफल आयोजन किया जा सके.

माता मनसा देवी मंदिर

जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार माता के दर्शन करने के लिए ई-टोकन लेना जरूरी है, तभी आप माता के दर्शन कर पाएगें. इसके साथ ही प्रत्येक व्यक्ति के द्वारा मास्क लगाना भी अनिवार्य किया गया है.

यह भी पढ़ें: हनुमान जयंती पर पूजा पाठ कैसे करें?

श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड की तरफ से कोरोना के प्रभाव को देखते हुए फेसबुक पेज जय माता मनसा देवी और यूट्यूब पर माता के लाइव दर्शन की व्यवस्था भी की गई है. जिससे माता के भक्त घर से भी माता के दर्शन कर पाएगें. जिससे कारण मेले में तथा मंदिर में होने वाली भीड़ को कम किया जा सके तथा सफलतापूर्व चैत्र नवरात्र मेले का आयोजन किया जा सके. माता के दर्शन के बाद श्रद्धालुओं मंदिर परिसर में बैठने, इकट्ठा होने व घूमने की अनुमति नहीं होगी . इसके साथ ही मुंडन घाट बंद रहेगा और भंडारे का आयोजन भी नहीं किया जाएगा.