नई दिल्ली: पूरे देश में इन दिनों कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. हर दिन कई हजार केस सामने आ रहे हैं. वहीं महाराष्ट्र में इस वायरस का कहर कुछ ज्यादा ही बढ़ता नजर आ रहा है. जिसके कारण बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई चेहरे इसका शिकार हो चुके हैं. बीते दिनों जहां ‘अनुपमा’ (Anupamaa) की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) पॉजिटिव हुई वहीं अब शो में उनके पति के ‘वनराज’ अवतार में नजर आने वाले सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) और शो के प्रोड्यूसर राजन शाही (Rajan Shahi) सहित कई लोग कोविड-19 के शिकार हो चुके हैं.
फैंस ने की स्वस्थ होने की कामना
आपको बता दें कि अपनी पॉजिटिव रिपोर्ट को लेकर सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) ने अब तक कोई ऑफिशियल पोस्ट नहीं किया. लेकिन उन्होंने इंस्टग्राम स्टोरी पर अपने फैंस की पोस्ट को शेयर किया है. बता दें कि उनके फैंस लगातार उनके जल्दी ठीक कामना करने वाले पोस्ट को शेयर कर रहे हैं.
प्रोड्यूसर राजन शाही भी चपेट में
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) ही नहीं इस शो के प्रोड्यूसर राजन शाही (Rajan Shahi) भी कोरोना का शिकार हो गए हैं. बता दें कि राजन ‘अनुपमा’ के साथ-साथ ‘प्रतिज्ञा 2’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के भी प्रोड्यूसर हैं.
राजन ने ऑफिशियल स्टेटमेंट दिया
अपनी रिपोर्ट की जानकारी देते हुए राजन शाही ने ऑफिशियल स्टेटमेंट दिया है, जिसमें उन्होंने कहा, ‘मैं कोरोना पॉजिटिव हूं. मुझे कुछ लक्षण थे जिसके बाद मैंने टेस्ट कराया तो रिजल्ट पॉजिटिव आया है. मैंने तुरंत खुद को आइसोलेट कर लिया है और घर में क्वारंटीन हूं. डॉक्टर के द्वारा दी गई सलाह को मान रहा हूं और सारे सेफ्टी प्रोटोकॉल फॉलो कर रहा हूं. प्लीज सुरक्षित रहिए और अपना ध्यान रखिए. यह मुश्किल समय है लेकिन मास्क पहनकर, दूरी बनाकर और खुद को सैनिटाइज करके इस वायरस से बचा जा सकता है. आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया.’
बता दें कि इस बीच ‘ये हैं चाहतें’ के अबरार काजी और टीवी एक्ट्रेस नारायणी शास्त्री भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं.