नई दिल्ली: फेसम पंजाबी सिंगर दिलजान (Diljan) के निधन की खबर सामने आई है. सोशल मीडिया पर फेमस सिंगर के निधन की खबर आते ही उनके फैंस को काफी झटका लगा है. खबरों के अनुसार सिंगर दिलजान (Diljan) मंगलवार को सुबह 3.45 पर कार एक्सीडेंट के कारण निधन हो गया.
अमृतसर से करतारपुर जा रहे थे सिंगर
सिंगर के निधन की खबर आते ही हर कोई हैरान हो गया है. उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है. सोशल मीडिया पर सामने आई जानकारी में बताया गया है कि मंगलवार की सुबह 3.45 मिनट पर यह हादसा हुआ जब वह अपनी कार से अमृतसर से करतापुर जा रहे थे.
Punjabi singer #Diljaan passes away in a road accident near Amritsar. RIP pic.twitter.com/rTfa42PoU0
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) March 30, 2021
डिवाइडर से टकाराने के कारण गई जान
TV9 की खबर के अनुसार, दिलजान का निधन एक सड़क हादसे में हुआ है. वह अपनी गाड़ी से अमृतसर से करतापुर जा रहे थे, तभी रास्ते में जंडियाला गुरु के पास उनकी कार एक डिवाइडर से टकराने के कारण हादसा हुआ. जिसमें सिंगर की मौके पर ही मौत हो गई.
ਸਵੇਰੇ ਸਵੇਰੇ ਇਹ ਮੰਦਭਾਗੀ ਖਬਰ ਮਿਲ ਗਈ.
ਸੰਗੀਤ ਜਗਤ ਨੂੰ ਪੈ ਗਿਆ ਘਾਟਾ ..ਫਾਨੀ ਦੁਨੀਆ ਨੂੰ ਅਲਵਿਦਾ ਕਹਿ ਗਿਆ ਇਕ ਹੋਰ ਸੁਰੀਲਾ ਗਾਇਕ ਦਿਲਜਾਨ ਵੀਰ ਅਲਵਿਦਾ ਆਖ ਗਿਆ……ਵਾਹਿਗੁਰੂ ਜੀ ਸਾਰੇ ਪਰਿਵਾਰ ਨੂੰ ਭਾਣਾ ਮੰਨਣ ਦਾ ਬੱਲ ਦੇਵੇ #Rip #Diljaan #waheguru pic.twitter.com/Vzui5Yftwa— Sukshinder Shinda (@SukshnderShinda) March 30, 2021
देश के दिलों की धड़कन आज थम गयी।
आशा भोंसले जी रो पड़ी थी उनकी मधुर आवाज़ पर। https://t.co/fNscpFkWME
ख़ूबसूरत आवाज़ और व्यक्तित्व के धनी रविदासिया (चमार) क़ौम के हीरे दिलजान को शत-शत नमन।
सतगुरु रविदास अपने चरणों में स्थान दें। #Diljaan pic.twitter.com/k2mRdfa57b— Dr Manoj Dahiya (@dr_manojdahiya) March 30, 2021
2 अप्रैल को होना था नया गाना रिलीज
लोग दिलजान की तस्वीर के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. कई लोग उनके गाने शेयर करते हुए दिलजान को याद कर रहे हैं. बता दें कि सिंगर का नया गाना 2 अप्रैल को रिलीज होने वाला था.
इसे भी पढ़ें: Shweta Tiwari ने टूटी शादियों पर बयां किया दर्द, बोलीं- ‘पलक ने मुझे पिटते हुए देखा’
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें