बच्ची ने पुलिस को बताया था कि जब वह अपने घर जाने की जिद करने लगी तो पड़ोस में रहने वाले दादा (87) ने उसे थप्पड़ मारे. इसके बाद दादी ने उसे कसकर पकड़ लिया और उसके कपड़े उतार दिए. बच्ची को निर्वस्त्र करने के बाद आरोपियों ने बारी-बारी से उसका यौन शोषण किया.
Home Breaking News Hindi बच्ची को Sexually Abuse करने वाले Octogenarian Couple को मिली सजा, Court...