सोशल मीडिया पर एक वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जिसमें दो महावत ही हाथी के लिए जल्लाद जैसे बन गए. दोनों महावतों ने हाथी को पेड़ से बांधकर खूब पीटा. इस दौरान हाथी लगातार चिंघाड़ लगाता रहा, लेकिन दोनों महावत मानों कुछ समझने के मूड में ही नहीं थे.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जिसमें दो महावत ही हाथी के लिए जल्लाद जैसे बन गए. दोनों महावतों ने हाथी को पेड़ से बांधकर खूब पीटा. इस दौरान हाथी लगातार चिंघाड़ लगाता रहा, लेकिन दोनों महावत मानों कुछ समझने के मूड में ही नहीं थे. ये वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन भी जागा है.
हाथी कैंप का है वीडियो
ये वीडियो तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले का है. जहां पूरे प्रदेश से पालतू हाथी लाए जाते हैं और उनकी खराब सेहत को सुधारा जाता है. इस प्रक्रिया में करीब 40 दिन का समय लगता है. लेकिन इस हाथी की कालाकल्प करने की जगह महावतों ने इसे जमकर पीटा ये हाथी श्रीविल्लिपुथुर मंदिर का बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: हिंदू कोड बिल का महिलाओं पर क्या प्रभाव पड़ा ?
आईएफएस अधिकारी ने शेयर किया वीडियो
ये वीडियो आईएएस अवनीश सरन ने ट्विटर पर पोस्ट किया और महावतों को राक्षस करार दिया. हालांकि इसके बाद आईएफएस प्रवीण केसवन ने बताया कि ये एक रिजुवेनेशन कैंप का वीडियो है. जहां हाथियों की देखभाल की जाती है, उस जगह ऐसी हैवानियत देखकर हैरान हूं. वीडियो देखें:
ठेक्कमपट्टी कैंप के दो महावत गिरफ्तार
न्यू इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, इस वीडियो के वायरल होने के बाद जागे प्रशासन ने पशु क्रूरता अधिनियम व अन्य धाराओं के तहत ठेक्कमपट्टी कैंप से दोनों महावतों को गिरफ्तार कर लिया.