नई दिल्ली: सनी लियोनी (Sunny Leone) पूल में गिर गई, कोई तो उन्हें बचाओं! ये कोई मजाक नहीं है, बल्कि सच है. सनी लियोनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. सनी लियोनी इस वीडियो में पूल में गिरती दिख रही हैं, लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है. दरअसल सनी का ये पूल में गिरने वाला वीडियो एक फन वीडियो हैं.
पूल में गिरीं सनी!
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली सनी लियोनी (Sunny Leone) बिल्कुल ठीक हैं. उनका ये पूल में गिरने वाला वीडियो कोई स्टंट सीन नहीं है, बल्कि ये एक फन वीडियो है. इस वीडियो में सनी येलो ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. सनी लियोनी ने येलो ड्रेस के साथ रेड कलर की हील्स कैरी की हैं. गॉगल्स लगाए सनी बड़े ही स्टाइल में पूल में गिरती नजर आ रही हैं. सनी का ये स्टाइल काफी कूल है.
सनी दिया शानदार कैप्शन
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए सनी (Sunny Leone) ने कैप्शन दिया की संतुलन तब भी जरूरी हैं जब आप नीचे गिर रहे हों. सनी ने ये वीडियो दो घंटे पहले ही पोस्ट किया है और थोड़ी ही देर में इस पर 5,55,815 लाइक्स आ चुके हैं. लोग इस पर शानदार कमेंट कर सनी लियोनी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वैसे भी सोशल मीडिया पर सनी लियोनी की खूब फैन फॉलोइंग है.
स्विमसूट में शेयर की थी तस्वीर
बता दें, इस पोस्ट से पहले सनी लियोनी (Sunny Leone) ने एक और पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें डर है कि कहीं लोग उनका नाम न भूल जाएं. लिहाजा इस समस्या से निपटने के लिए उन्होंने एक तरीका सोचा है. उन्होंने बुधवार को अपनी एक फोटो शेयर की और उसमें उन्होंने एक ऐसा कैप पहनी, जिसमें उनका नाम लिखा हुआ है. इस फोटो में वे स्विमसूट में नजर आ रही हैं. अभिनेत्री ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, ‘यदि कोई मेरा नाम भूल गया हो तो मेरी कैप पर देखे, वहां मेरा नाम लिखा है.’
सनी ने किया था ये पोस्ट
इससे पहले, सनी (Sunny Leone) ने अपने जुड़वां बेटों नूह और अशर की फोटो शेयर की थी. ये फोटो उन्होंने अपने बेटों के तीसरे जन्मदिन के मौके पर पोस्ट की. उन्होंने कैप्शन में लिखा था, ‘मेरे बेटे 3 साल के हो गए. अशर सिंह वेबर और नूह सिंह वेबर आप दोनों बहुत अलग हैं और बहुत प्यारे, बहुत अच्छे, बहुत बुद्धिमान हैं. मुझे भरोसा नहीं हो रहा है कि 3 साल बीत गए हैं. आपने मेरे हर दिन को शानदार बनाया.’ सनी लियोनी अक्सर अपने फैंस के लिए एक से बढ़ कर एक पोस्ट करती रहती हैं. उनते फैंस इन फोटोज और वीडियोज को देख उनकी खूब तारीफ भी करते हैं.
ये भी पढ़े: Malaika की ड्रेस से भी छोटे हैं Alia के शार्ट्स, सुपर कैजुअल लुक में दिखीं एक्ट्रेस