पश्चिम बंगाल के मुख्य उद्योग पतियों को राज्य में उद्योग को लेकर आगे क्यह संभावनाएं है, उस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का फोकस हमेशा ही रहता है। इस क्षेत्र में ममता हर बार खुद उद्योगपतियों से मिलती है और उन्हें अपने साथ होने का पूरा भरोसा दिलाती है। पिछला साल कोरोना महामारी में ही गुजर गया जिसकी वजह से बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट भी टालना पड़ा मगर उद्योगपतियों के साथ दीदी ने मुलाकात की और हमेशा की तरह आश्वासन दिया कि आप बंगाल के है बाहरी नहीं।
दीदी को जवाब देते हुए मारवाड़ी समाज के उद्योगपतियों ने भी एक स्वर में कहा की दीदी हम आपके साथ है। बैठक को लेकर सीएम ने कहा कि हर 3 महीने में यह बैठक होगी ताकि इस क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं का समय रहते निवारण किया जा सकें।इन मुद्दों पर हुई चर्चा।
विभागीय अधिकारी ने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री ने मुख्य 5 विषयों पर चर्चा की जिसे लेकर भविष्य में उद्योग को लेकर यहां क्या संभावनाएं हैं तथा कैसे निवेश सहज होगा, उस पर विस्तृत चर्चा की गयी।बैठक में उद्योग नीति, ओएनजीसी द्वारा निवेश, डीप सी पोर्ट, इंडस्ट्रीयल पार्क और एग्रो इंडस्ट्री पर विस्तृत की गयी, साथ ही कहा गया कि इस क्षेत्र में रोजगार के अच्छे अवसरों को बढ़ावा दिया जा सकता है।
1) सुब्रत रॉय, सहारा इंडिया के संस्थापक और अध्यक्ष – यकीनन दुनिया के सबसे अमीर बंगाली हैं।
2) पूर्णेंदु चटर्जी, चटर्जी ग्रुप के संस्थापक और अध्यक्ष
3) अमर गोपाल बोस, बोस कॉर्पोरेशन के संस्थापक और अध्यक्ष
4) प्रसून मुखर्जी, यूनिवर्सल सक्सेस एंटरप्राइजेज लिमिटेड के संस्थापक और अध्यक्ष
5) बिक्की चक्रवर्ती, एलीट होटल्स, स्वीडन के संस्थापक और अध्यक्ष
6) बिजोन नाग, आईएफबी इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष
7) कौस्तुव रे, आरपी ग्रुप के संस्थापक और अध्यक्ष
8 . प्रीतीश नंदी, संस्थापक और प्रीतीश नंदी संचार के अध्यक्ष
यह भी पढ़े:क्या तुला राशि के लोग प्रॉपर्टी का काम कर सकते हैं?