मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में आज (शनिवार) सुबह भीषण सड़क हादसा (Moradabad Accident) हो गया. मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र में मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर मिनी बस और कैंटर ट्रक की टक्कर में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और करीब 10 लोग घायल हो गए.
मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर हादसा
बता दें कि आज सुबह करीब 8 बजकर 10 मिनट पर मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर कैंटर ट्रक और मिनी बस के बीच टक्कर (Moradabad Accident) हो गई. अभी तक हादसे में 10 लोगों की मौत की जानकारी मिली है. इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद का ऐलान
बता दें कि मुरादाबाद में हुए हादसे के बाद उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मृतकों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं.
कैसे हुआ हादसा?
हादसे (Moradabad Accident) के बाद मुरादाबाद के एसएसपी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है. रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है. चश्मदीदों ने बताया है कि ओवरटेक करने के चक्कर में ये हादसा हुआ है.
मुरादाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है. घायलों को इलाज के लिए अस्पलात में भर्ती किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायलों को मुफ्त और समुचित इलाज देने के निर्देश दिए हैं.