नई दिल्ली: ‘कंटेंट क्वीन’ एकता कपूर (Ekta Kapoor) ओपरा विन्फ्रे, जेफ बेजोस, मार्क जुकरबर्ग, स्टीवन स्पीलबर्ग, लियोनाडरे डि कैप्रियो, बियॉन्से और टिम कुक जैसे लोगों के साथ ‘वैराइटी 500’ के चौथे वार्षिक संस्करण में शामिल हो गयी हैं. यह वैश्विक मीडिया उद्योग को आकार देने वाले 500 सबसे प्रभावशाली व्यावसायिक लीडर का एक इंडेक्स है. इंडियन सोप ओपेरा का व्यावहारिक रूप से आविष्कार करने के साथ उन्होंने भारतीय टेलीविजन को परिभाषित किया है और अब ऑल्ट बालाजी के साथ वह लोकल स्ट्रीमिंग मार्केट में भी छाई हुई हैं.
सबसे बड़ी टीवी कंटेंट क्रिएटर
पद्म श्री पुरस्कार विजेता एकता कपूर (Ekta Kapoor) दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी टीवी कंटेंट क्रिएटर हैं, जिन्होंने सोप ओपेरा से लेकर रियलिटी शो और फिल्मों तक हर क्षेत्र में बेहतरी से काम किया है.
सबसे प्रभावशाली नामों में शामिल
एकता कपूर (Ekta Kapoor) के ऑल्ट बालाजी ने भारत के ‘100 सबसे प्रशंसित ब्रांड्स 2020’ की अभिजात्य सूची में जगह बनाने में कामयाब रही है और पिछले एक साल में केवल टीवी के 800 से अधिक घंटे बनाने में सफल रही हैं. ऐसे में दुनिया के कुछ सबसे प्रभावशाली नामों में उनका शामिल होना एक जाहिर सी बात है, जिन्होंने मीडिया उद्योग में अपनी एक रचनात्मक और व्यावसायिक छाप छोड़ दी है.
ये भी हैं लिस्ट में
इस अत्यधिक प्रतिष्ठित सूची में भारत के अन्य नामों में अक्षय कुमार, मुकेश अंबानी, आमिर खान, रोनी स्क्रूवाला, किशोर लुल्ला, सिद्धार्थ रॉय कपूर और कलानिथी मरन शामिल हैं.
यह भी पढ़े: 2021 में भारत का सबसे अमीर राज्य कौन सा है?
बीते दिनों पाया था ये मुकाम
फिल्ममेकर एकता कपूर (Ekta Kapoor) को बीते साल एक लीडिंग फर्म द्वारा आयोजित कॉन्क्लेव में प्रेरणादायक लीडर्स (Inspirational leaders) में से एक ‘वुमन ऑफ द ईयर 2020’ के रूप में सराहा और पहचाना गया. एक अन्य प्रमुख फर्म ने व्हाइट पेज लीडरशिप कॉन्क्लेव 2020 का समापन किया, जहां वह मुख्य वक्ता थीं. उनके ब्रांड ऑल्ट बालाजी को इस साल के सबसे प्रशंसित ब्रांड के रूप में टैग किया गया.
ऑल्ट बालाजी को भारत के 100 सबसे प्रशंसित ब्रांड्स 2020 की टॉप सूची में दिखाया गया है. एकता कपूर (Ekta Kapoor) और ऑल्ट बालाजी दर्शकों के लिए शानदार कंटेंट पेश करते रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान भी ऑल्ट बालाजी में कई रिलीज किए जा चुके हैं, जिनमें ‘मेंटल हुड’, ‘कोड एम’, ‘बिच्छू का खेल’, ‘मुमभाई’ सहित और भी कई शामिल हैं. इन्हें दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया है.