आज दिनांक 18 जनवरी 2021 सोमवार- पौष मास शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि सुबह 9-13 बजे तक रहेगी फिर षष्ठी तिथि शुरू होगी- पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र सुबह 7-43 बजे तक रहेगा फिर उतराभाद्रपद नक्षत्र शुरू होगा- परिघ योग शाम 6-27 बजे तक रहेगा फिर शिव योग शुरू होगा- बालव करण सुबह 9-13 बजे तक रहेगा फिर कौलव करण शुरू होगा- चंद्रमा दिनरात मीन राशी में गौचर करता रहेगा- आज का राहुकाल सुबह 8-47 बजे से 10-08 बजे तक रहेगा- आज सोमवार को पूर्व दिशा में दिशाशुल रहता है- आज अभिजित मुहर्त दोपहर 12-27 बजे से 1-10 बजे तक रहेगा- रवि नामक शुभ योग सुबह 7-43 बजे से अगले दिन सुबह सूर्योदय तक रहेगा- आज सूर्योदय सुबह 7-27 बजे होगा और सूर्यास्त शाम 6-10 बजे होगा- पंचक दिनरात रहेगे-
मेष– आपके लिए दिन पक्ष का तो नहीं लग रहा है | अत्यधिक खर्च या धन की कमी आपकी चिंता बढ़ा सकते है या फिर आया ज बिना वजह ही कोई खर्च अतिरिक्त करना पड़ेगा जिससे बजट गड़बड़ा सकता है | सुने सबकी लेकिन करे वही को आपका मन कहे |
वृषभ– आपके लिए आज का दिन शुभ और लाभदायक है | काफी दिनों के बाद यतिवाणी के अनुसार आज जैसा सफलता प्रदान करने वाला दिन आया है इसलिएआज आप सभी वो काम पहले करे जो पिछले दिनों किये मगर पुरे नहीं हुए और लाभ भी अटका है तो आज आप के पास धन आएगा |
मिथुन– आज का दिन आपके लिए अच्छा और सकूँन और शांति देने वाला है इसलिए आज आप शांतमन से भविष्य की योजना बना सकते है या विचार कर सकते है | आपको अपने सभी कामो के बारे में पुनः विचार करने की भी जरुरत महसूस होगी | निर्णय कोई भी सोचकर करे |
कर्क– आपके लिए दिन शुभ और भाग्यशाली हो गया है अतः अब आप नए सिरे से नए जोश और उत्साह के साथ पुरे लग्न से काम में जुट जाए तो काम आगे से आगे बढेगा और लाभ मलना भी शुरू हो जायेगा | भाग्य आपका साथ दे रहा है आर्थक स्थति में सुधार होगा |
सिंह– आपके लिए दिन थोडा कष्टकारी बन रहा है इसलिए आप अपने चालू काम पर ही ध्यान दे | तबियत का ख्याल रखे और खाने पिने में सावधानी बरते बाहरी खाने से परहेज रखे | गाडी आदि वाहन सडको के नियमानुसार ही चलाए सावधानी बरते |
कन्या– आपके लिए आज का दिन अच्छा है जो सोच रखा है वह आज मनोकामना पूरी होगी | आपका ध्यान विपरीतलिंगी की तरफ आकर्षित रहेगा | निजी सम्बन्ध प्रगाढ़ होगे एकांत में प्रेमी से मुलाकात हो सकती है और आज विवाहित लोगो को जीवनसाथी का साथ मलेगा |
तुला– आपके लिए आज थोडा सा मेहनत करने का दिन है और अपने काम को ध्यान पुर्वार्क करने की भी जरुरत है क्युकी आज आपने कोई निर्णय गलत किया तो उसका परिणाम आगे आपके लिए सरदर्द साबित हो सकता है | परिवार जनो की सलाह से काम करे |
वृश्चिक– आपके लिए आज का दिन अच्छा है | आवश्यक कार्य में प्रगति होगी और नए काम की योजना भी आपके हाथ आने की पूरी सम्भावना है और खास आज सुबह सवेरे ही कोई शुभसमाचार मिल सकता है जिससे पुरे परिवार में खुशियों की लहर दौड़ जाएगी |
धनु– आपके लिए आज का दिन विपरीत गौचर वाला बन गया है हालाँकि इसका प्रभाव आज और कल तक ही रहेगा लेकिन अभी दो दिन आप शांति रखे बहस और झगडे से बचे | अपमान जनक स्थतियो से दूर रहे और परिवार की आवश्यकताओ पर ध्यान दे |
मकर– आपके लिए खास सफलता का दिन है अगर आज आपने दिमाग से मेहनत की तो समझो की आपके लिए आगे भविष्य के लिए लाभ के और आय के रस्ते खुलेगे | भाई बहनों के बिच आपसी सम्पर्क बढेगा | घर में कुछ नयी वस्तु आने के योग बने हुए है |
कुम्भ– आपके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा अगरआप किसी शिक्षा संस्थान से जुड़े है या सरकारी सर्विस में है तो बहुत अच्छा और धनदायक दिन है | आपके घर में मेहमान आने वाले है | आज आप किसी नए काम के बजाय चालू काम को ही आगे बढाए |
मीन– आपके लिए आज का दिन चारो और सफलता प्रदान करने वाला दिन है राशीका चंद्रमा शुभ फल प्रदान करेगा | यतिवाणी के अनुसार जिस काम में भी हाथ डालेगे उसमे सफलता जरुर मिलेगी | लम्बी यात्रा पर जा सकते है और अपने घर में कोई शुभमांगलिक कार्य संपन करवा सकते है |
यह भी पढ़े:यूपी में कब तक पंचायत चुनाव हो सकता है?