आज दिनांक 11 जनवरी 2021 सोमवार- पौष मास कृष्ण पक्ष की त्रियोदशी तिथि दोपहर 2-32 बजे तक रहेगी फिर चतुर्दशी तिथि शुरू होगी- गंडमूल संज्ञक ज्येष्ठ नक्षत्र सुबह 9-10 बजे तक रहेगा फिर दूसरा गंडमूल संज्ञक मूल नक्षत्र शुरू होगा- वृद्धि योग सुबह 8-41 बजे तक रहेगा फिर ध्रुव योग शुरू होगा- वणिज करण दुपहर 2-32 बजे तक रहेगा फिर भद्रा शुरू होगी- चंद्रमा वृश्चिक राशी में सुबह 9-10 बजे तक रहेगा फिर धनु राशी में प्रवेश करेगा- आज का राहुकाल सुबह 8-47 बजे से 10-07 बजे तक रहेगा- आज सोमवार को पूर्व दिशा में दिशाशुल रहता है- आज अभिजित मुहर्त दोपहर 12-25 बजे से 1-07 बजे तक रहेगा- आज सूर्योदय सुबह 7-27 बजे होगा और सूर्यास्त शाम 6-05 बजे होगा-
मेष– आपके लिए अब समय अच्छा होता जायेगा और भाग्य भी साथ देगा | आर्थिक मामले में स्थिरता आएगी | अभी आपके शत्रु मित्रता की कोशिश कर सकते है | आज कोई धार्मिक खर्च हो सकता है या परिवार में कुछ नया होगा |
वृषभ– आपके लिए समय बदल रहा है अभी जो सहायता मिल रही थी उसमे कुछ कमी महसूस करेगे | आपके बने बनाए काम रुक सकते है या अटक सकते है | आप इस समय को चिंतन और मनन में उपयोग करे | सकारात्मक रहे |
मिथुन– आपके लिए आज का दिन ठीक रहेगा | आसानी से कोई काम बनाकर आप विजेता समझेगे | कोई ऑफर या कोई सम्पर्क बढेगा | अच्छे लोगो से भी मुलाकात होगी और किसी खास नए मेहमान के भी घर में आने का योग है |
कर्क– आपके लिए समय जैसा चल रहा है वैसा ही चलता रहेगा चंद्रमा के परिवर्तन से कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा | संतान पक्ष पर आज आपको कुछ अंकुश लगाने की आवश्यकता महसूस होगी | आर्थिक लाभ के योग है |
सिंह– आपके लिए दिन में अवश्य थोडा सुधार दिखाई दे रहा है मगर फिर भी मेहनत से भरा दिन गुजरेगा | अनेक प्रकार की कठिनाई को भी आज पार कर जायेगे | आपसी खींचतान से अब आपको दूर रहने की सलाह है | यात्रा का योग
कन्या– आपके लिए तो दिन शुभ ही है अभी कोई बड़ा काम आपके सामने आ सकता है जैसे मकान भूमि खरीदने का या वाहन सुख का योग भी बना है इसलिए अब जो भी करो आपसी सलाह मशवरा से करे तो लाभ मिल जायेगा |
तुला– आपके लिए दिन अच्छा और लाभदायक है आपके प्रयासों में सफलता निश्चित छुपी है इसलिए आज अपने प्रयासों में कमी न आने दे | आर्थिक लाभ भी थोडा बहुत होगा लेकिन आज परिवार में किसी से तकरार न बढ़ने दे |
वृश्चिक– आपके लिए दिन शुभ है अधिक से अधिक निजी और लाभ देने वाले काम पहले निपटाए | अभी कुछ अच्छे अच्छे काम बन जाने के योग चल ही रहे है हालाँकि आपके लिए रुकवाते और अडचने भी हमेशा साथ बनी रहती है |
धनु– आपके लिए आज का दिन सुबह तक कुछ ठीक नहीं रहने वाला है कोई चिंता कारक समाचार मिल सकते है मगर जैसे जैसे समय आगे निकलेगा वैसे वैसे आपका आत्मविश्वास बढ़ता चला जाएग रुके अटके काम भी बन जायेगे |
मकर– आपके लिए समय अब साथ नहीं देने वाला है इसलिए अब आप अपने आवश्यकताओ पर थोडा नियंत्रण करे नहीं तो आपका बजट इस सप्ताह मे ही गड़बड़ा जायेगा | हालाँकि आपके पास इस समय में काम के अवसर भी होगे |
कुम्भ– आपके लिए समय बहुत अच्छा है और आगे अच्छा बनता जा रहा है निजी कार्यो में सहयोग मिलेगा | परिवार में कोई शुभ मांगलिक कार्य सम्पन्न हो सकता है | व्यापर की स्थति और मजबूत होगी | धन मिलेगा यात्रा योग है |
मीन– आपके लिए तो आज का दिन शानदार है किसी खास कार्य आप सुबह सवेरे ही निपटा लेगे | आपके सहयोगी आपका सहयोग भी पूर्ण करेगे | आज कोई स्थान परिवर्तन योग भी बन रहा है | आर्थिक लाभ भी आपको मिलेगा |