Jammu-Kashmir DDC Election Results: वोटों की गिनती आज, BJP-गुपकार गठबंधन के बीच मुख्य मुकाबला

276
Jammu-Kashmir DDC Election Results: वोटों की गिनती आज, BJP-गुपकार गठबंधन के बीच मुख्य मुकाबला

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (District Development Council) के चुनावों की मतगणना आज (मंगलवार) होगी. मतों की गणना सुबह 9 बजे सभी जिलों में शुरू होगी. अनुच्छेद 370 (Article 370) हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार वोटिंग हुई, जिसमें मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

बीजेपी-गुपकार गठबंधन के बीच मुख्य मुकाबला

जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव (DDC Election) में बीजेपी (BJP) कांग्रेस और पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकर डिक्लरेशन के बीच मुख्य मुकाबला है. हालांकि हर पार्टी अपनी अपनी जीत का दावा ठोक रही है. वहीं बीजेपी का कहना है कश्मीर घाटी में किसी को हराएं या न हराएं कांग्रेस को हराएंगे. इन चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी समेत कश्मीर की मुख्यधारा से जुड़ी सात राजनीतिक पार्टियों ने मिलकर गुपकार गठबंधन बनाया था.

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में तेली जाति की जनसंख्या कितनी है?

4180 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला

इन चुनावों में कुल 280 सीटों के लिए आठ चरणों में वोटिंग हुई और कुल 4181 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनके भविष्य का फैसला आज आएगा. इनमें से पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 3 हजार 731 है, जबकी 450 महिला उम्मीदवार हैं.

मतगणना की वीडियो रिकॉर्डिंग

मतगणना स्थल पर पारदर्शिता के लिए पार्टियों के एजेंटों की मौजूदगी के साथ साथ मतगणना की वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवाई जा रही है. इसके अलावा कोरोना महामारी को लेकर भी पूरी सतर्कता बरती जाएगी. इस दौरान की सुरक्षा की भी चाक चौबंद व्यवस्था है.

गुपकार ‘ में कौन-कौन?

नेशनल कॉन्फ्रेंस
पीपुल्स डेमोक्रेटिक एलायंस
पीपुल्स कॉन्फ्रेंस
अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस
जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट
सीपीएम

‘लोगों की भागीदारी लोकतंत्र की जीत’

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन का कहना है कि डीडीसी चुनावों को इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा. उन्होंने कहा, ‘डीडीसी चुनाव को इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा, लोगों की भागीदारी लोकतंत्र की जीत है. कश्मीरियत, जम्हूरियत और इंसानियत को मजबूत करेगा.’ वहीं, दूसरी तरफ गुपकार गठबंधन का कहना है उनके पास चुनाव जीतने वाला नेतृत्व था.

8 चरणों में हुई थी वोटिंग

जिला विकास परिषद (District Development Council) के चुनावों के लिए 28 नवंबर से 19 दिसंबर तक कुल 8 चरणों में वोटिंग हुई थी. 16 दिसंबर को सातवें चरण में सबसे ज्यादा 57.22 फीसदी वोटिंग हुई थी. जबकि पहले चरण में 51.76, दूसरे चरण में 48.62, तीसरे चरण में 50.53, चौथे चरण में 50.08, पांचवें चरण में 51.20, छठे चरण में 51.51, सातवें चरण में 57.22 और आठवें चरण में 50.98 फीसदी वोटिंग हुई थी.

Source link