देश का मौसम लगातार करवट बदल रहा है. उत्तर भारत में लगातार सर्द हवाएं चल रही है, जिसके कारण ठंड में और ज्यादा इजाफा हो रहा है. इसके अलावा देश में कई जगहों पर बर्फबारी भी देखने को मिल रही है तो कहीं घना कोहरा भी देखा जा रहा है.
उत्तर भारत के कई हिस्सों में ठंड बढ़ गई और कई राज्यों में घना कोहरा छाया रहा जबकि यूपी में इस मौसम का अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया और पूरे उत्तर प्रदेश में घना कोहरा छाया रहा और वहीं कई जगहों पर हल्की बारिश हुई।मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा कि अधिकतम तापमान भी गिरकर 18.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है, जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस नीचे है.
मौसम विभाग ने कहा कि राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई. इसके अलावा राज्य के पश्चिमी हिस्से के कुछ इलाके घने कोहरे की चपेट में हैं. पुलिस ने कहा कि बुधवार सुबह धुंध के चलते कम दृश्यता के कारण उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस के गैस टैंकर को टक्कर मारने से आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 21 लोग घायल हो गए.