कोरोना महामारी से पूरा देश जूझ रहा है, लेकिन हाल दिल्ली में कुछ बिगड़ते जा रहे हैं. हालात इतने खराब हो चुके हैं कि दिल्ली में एक दिन में मिलने वाले मरीजों की संख्या महाराष्ट्र और केरल से ज्यादा है. खास बात है कि महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 7,718 नए मामले सामने आए हैं और देशभर में एक दिन में संक्रमण के 50,356 नए मामलों में दिल्ली के रोगियों की संख्या महाराष्ट्र और केरल से ज्यादा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी.
देश में इन नए मामलों में से 77 प्रतिशत मामले 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं. इनमें दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान हैं. मंत्रालय ने कहा कि केरल में शुक्रवार को संक्रमण के 7,002 नए मामले आए, वहीं महाराष्ट्र में एक दिन में 6,870 नए मामले सामने आए. मंत्रालय के अनुसार, 24 घंटे में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के 50,356 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इसी अवधि में 53,920 लोग संक्रमण से उबर गए.
उन्होंने बताया कि भारत में रोजाना कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले रोगियों की संख्या पिछले पांच सप्ताह से संक्रमण के रोज नए मामलों से ज्यादा है और इसने इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कम करने में योगदान दिया है जो इस समय 5.16 लाख मामले या अब तक सामने आए कुल मामलों का 6.11 प्रतिशत है. पिछले पांच सप्ताह में कोविड-19 के रोजाना सामने आने वाले औसत नए मामलों में लगातार कमी आई है. औसत दैनिक नए मामले घटकर 46,000 हो गए हैं, जबकि अक्टूबर के पहले सप्ताह में औसत दैनिक नए मामले 73,000 से आधिक थे.
मंत्रालय के अनुसार, देश में ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या 78,19,886 है. जिसके कारण राष्ट्रीय स्तर पर रोगियों के स्वस्थ होने की दर 92.41% तक हो गई है. ठीक हुए मामलों और इलाज करा रहे रोगियों के बीच वर्तमान में अंतर 73,03,254 है. उन्होंने कहा कि ठीक हुए 79% नए मरीज 10 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के हैं. महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे अधिक रोगी ठीक हो रहे हैं. 11,060 मरीजों के ठीक होने से राज्य में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 15,62,342 हो गई है. राष्ट्रीय रुख को देखते हुए, 18 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों में राष्ट्रीय औसत के मुकाबले रोगियों के संक्रमणमुक्त होने की दर अधिक होने की जानकारी मिली है.