नई दिल्लीः लॉकडाउन के समय एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने प्रवासी मजदूरों और जरूरत मंदों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. तब उन्होंने अलग-अलग राज्यों में प्रवासियों को घर पहुंचाने के लिए कई तरह की सुविधाओं की व्यवस्था की थी.
मदद करने के लिए रहते हैं तैयार
एक्टर से जरूरत मंद लोग जब भी सोशल मीडिया के जरिये मदद मांगते हैं, वह उनकी हर संभव मदद भी करते हैं. वह ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद कर सकें, इसलिए वह सोशल मीडिया में काफी एक्टिव भी रहते हैं.
मंदिर में लगाई तस्वीर
सोनू अपनी दरियादिली की वजह से लोगों के दिलों में बस गए हैं. कई लोगों के लिए वह भगवान से कम नहीं हैं. हाल में एक्टर के फैन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भगवान की अन्य तस्वीरों के साथ सोनू सूद की तस्वीर भी दिख रही है.
ये भी पढ़ेंः कश्मीरा शाह का फिर सामने आया बोल्ड अवतार, देखें होश उड़ा देने वाली PHOTOS
जब एक्टर ने यह वीडियो देखा, तो उन्होंने इसे अपने ट्वीटर अकाउंट से शेयर किया. सोनू ने अपनी इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘मेरी जगह यहां नहीं .. सिर्फ आपके दिलों में होनी चाहिए.’
मेरी जगह यहाँ नहीं .. सिर्फ़ आपके दिलों में होनी चाहिए https://t.co/Huxy8F4ICG
— sonu sood (@SonuSood) November 15, 2020
खुद को नहीं मानते मसीहा
इस दौरान, सोनू की ऑटोबायोग्राफी का नाम तय हो गया है. इसको टाइटल दिया गया है- ‘आई एम नो मसीहा ( I am no Messiah). एक्टर बताते हैं, ‘लोग मेरे साथ काफी उदार रहे हैं और प्यार से मुझे मसीहा कह रहे हैं. लेकिन मैं मानता हूं कि मैं कोई मसीहा नहीं हूं. मैं सिर्फ वह करता हूं, जो मेरा दिल कहता है.’
सोनू की यह किताब दिसंबर में रिलीज होगी.