Bigg Boss 14: अरे ये क्या! जान कुमार ने निक्की तंबोली को कहा ‘डबल ढोलकी’

175
Bigg Boss 14: अरे ये क्या! जान कुमार ने निक्की तंबोली को कहा ‘डबल ढोलकी’


नई दिल्लीः ‘बिग बॉस 14’ का आज का एपिसोड काफी रोमांचक होने वाला है. इसमें घरवाले न सिर्फ मस्ती करते नजर आएंगे, बल्कि वे एक-दूसरे पर खूब ताने भी मारेंगे. इस मौके को बेहद मनोरंजक बनाने के लिए बिग बॉस ने घर में एक कव्वाली का आयोजन किया है. इस दौरान जान (Jaan Kumar Sanu) अपनी दोस्त निक्की को ‘डबल ढोलकी’ तक बोल देते हैं.

ये भी देखेंः PICS: ये सितारे अपने घरों को छोड़ते समय हो गए थे काफी Emotional

राहुल ने जान को ‘निक्की का भाई जान’ कहा
शो मेकर्स ने इस एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें घरवाले कव्वाली की महफिल का आयोजन करते दिख रहे हैं. कव्वाली की शुरुआत राहुल वैद्य से होती है. वह अपने तानों का बम जान कुमार सानू पर फोड़ते हैं. वह उन्हें ‘नल्ला’ और ‘निक्की का भाई जान’ कहते हैं.

 

निक्की को बोला ‘डबल ढोलकी’
कव्वाली के दौरान जान कुमार सानू निक्की (Nikki Tamboli) को ताना मारते हुए उन्हें ‘डबल ढोलकी’ बोलते हैं. यकीनन, कंटेस्टेंट के साथ दर्शकों के लिए यह एपिसोड काफी मनोरंजक रहने वाला है. 

जान से नाराज थीं निक्की
बता दें कि जान कुमार, निक्की तंबोली की ओर काफी आकर्षित हैं. हालांकि, पिछले कुछ एपिसोड्स में उनके बीच काफी तल्खी देखने को मिली थी. बीते एपिसोड में जान, निक्की के मना करने बावजूद उन्हें बार-बार किस कर रहे थे. जान की इस हरकत से निक्की काफी नाराज हो गई थीं.

सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है कि शार्दुल पंडित को इस हफ्ते ‘बिग बॉस 14’ से बेघर कर दिया गया है. हालांकि, इस खबर की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बता दें कि इस हफ्ते बेघर होने के लिए शार्दुल के अलावा रुबीना दिलैक नॉमिनेट हुई थीं.

मनोरंजन की और खबरें पढ़ें





Source link