चीन ने अपने देश में भारतीय नागरिकों के प्रवेश पर रोक क्यों लगा दी है?

650
news

चीन ने अपने देश में भारतीय लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. कोरोना की महामारी को देखते हुए चीन की सरकार ने यह फैसला लिया है. चीन के वुहान प्रांत से ही कोरोना वायरस दुनियाभर में फैला था. भारत में चीन के दूतावास ने भारतीय के चीन में प्रवेश पर रोक लगाने का एलान किया. यह फैसला ऐसे समय आया है, जब चीन और भारत के रिश्ते बहुत खराब हैं.

पिछले कई महीने से सीमा पर दोनों देशों की सेनाएं डटी हुई हैं. हालांकि, चीन ने सिर्फ भारतीयों के प्रवेश पर रोक नहीं लगाई है. उसने ब्रिटेन, फ्रांस, बेल्जियम और फिलीपींस के लोगों के भी चीन में प्रवेश पर अस्थायी रोक लगा दी है. चीन के दूतावास ने कहा है, “कोविड-19 की महामारी को देखते हुए यह एलान किया जाता है कि चीन ने अपने देश में भारतीयों के प्रवेश पर रोक लगाने का फैसला किया है.” विदेश मंत्रालय का मानना है कि चीन का यह कदम अस्थायी है.

सूत्र ने कहा, “यह कदम सिर्फ मौजूदा वीजा को अस्थायी रूप से निलंबित करने से जुड़ा है. जैसा कि नोटिस में कहा गया है, भविष्य में वीजा के आवेदनों पर रोक नहीं लगाई गई है. 3 नंबर के बाद जारी वीजा पर चीन जाने की इजाजत होगी. यह कदम सिर्फ भारत को ध्यान में रख नहीं उठाया गया है. कई दूसरे देशों के नागिरकों के लिए भी इसी तरह का एलान किया गया है.” सूत्र ने कहा कि इस कदम के पीछे कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकना है.

उत्तरी गोलार्द्ध में जाड़े के मौसम की शुरुआत से कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ने का अंदेशा है. उन्होंने कहा कि भारत की सरकार भारतीय लोगों की चीन की जरूरी यात्रा को लेकर चीनी सरकार के संपर्क में है. चीन ने यह भी कहा है कि चाइनीज डिप्लोमेटिक, सर्विस और सी वीजा रखने वाले विदेशी लोगों पर इस रोक का असर नहीं पड़ेगा. चीन के दूतावास ने यह भी कहा है, “यह रोक एक अस्थायी कदम है, जिसे मौजूदा महामारी से निपटने के लिए उठाया गया है.”

यह भी पढ़े:क्या है हिस्टीरिया और उसके लक्षण?