#HappyBirthdayPrabhas: बाहुबली प्रभास को लोग प्यार से क्यों बुलाते हैं ‘डार्लिंग’ ?

271
#HappyBirthdayPrabhas: बाहुबली प्रभास को लोग प्यार से क्यों बुलाते हैं ‘डार्लिंग’ ?


नई दिल्ली: साउथ सिनेमा के बाहुबली सुपरस्टार प्रभास का आज हैप्पी बर्थ डे है. 23 अक्टूबर को पैदा हुए प्रभास आज 41 साल के हो गए हैं. उनका जन्म साल 1979 में चेन्नई में हुआ था. प्रभास का पूरा नाम कम ही लोग जानते हैं. उनका नाम प्रभास राजू उप्पलापति है. साउथ इंडस्ट्री में प्रभास के कई निक नेम भी हैं. कोई उन्हें डार्लिंग तो कोई यंग रेबेल स्टार के नाम से बुलाता है. इसलिए ट्विटर पर #HappyBirthdayPrabhas के साथ #HappyBirthdayDarling भी ट्रेंड कर रहा है. आज उनके स्पेशल डे पर जानते हैं उनसे जुड़े कई अनसुने किस्से. 

ऐसे पड़े निकनेम
सबसे पहले यही जानते हैं कि कैसे पड़ा प्रभास का नाम डार्लिंग. प्रभास ने साल 2002 में तेलुगु फ़िल्म ईश्वर से डेब्यू किया था. इसके बाद 2005 में प्रभास  छत्रपति में नजर आए. इसका निर्देशन बाहुबली डायरेक्टर एसएस राजामौली ने किया था. इस फिल्म ने 54 सेंटर्स के सिनेमाघरों में 100 दिनों तक चलने का रिकॉर्ड बनाया. इसके बाद 2010 में प्रभास की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म डार्लिंग आई, जिसके बाद उन्हें ये निकनेम मिल गया. 2012 में प्रभास राघल लॉरेंस निर्देशित एक्शन फिल्म रिबेल में नजर आये, जिसके बाद उन्हें रिबेल स्टार भी कहा जाने लगा.  

अनुष्का शेट्टी से प्रभास की शादी की चर्चा
प्रभास की पर्सनल लाइफ भी काफी कुछ चल रहा है. उनका नाम बाहुबली को-स्टार अनुष्का शेट्टी से जोड़ा जाता है. अनुष्का उनके साथ फिल्म बिल्ला में भी काम कर चुकी हैं. कई बार इन दोनों कलाकारों की शादी की चर्चा भी होती रही है. हालांकि, प्रभास ने साफ कर दिया है कि अनुष्का उनकी सिर्फ बहुत अच्छी दोस्त हैं. 

बाहुबली से आया जीवन में बदलाव
साल 2015 में जब बाहुबली- द बिगिनिंग (Baahubali: The Beginning) रिलीज हुई तो देशभर में प्रभास के नाम की चर्चा होने लगी. बाहुबली आने से पहले वे तेलुगु सिनेमा में कई फिल्में कर चुके थे, लिए हिंदी सिनेमा से जुड़े दर्शकों के लिए वे सिर्फ एक साउथ इंडियन एक्टर थे. एसएस राजामौली के निर्देश में बनी बाहुबली- द बिगिनिंग ने प्रभास को हर घर में पहचान दिलाई. फिल्म के हिंदी वर्जन ने 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर रिकॉर्ड बनाया था. इससे पहले किसी भी डब फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर इतना कलेक्शन नहीं किया था. बाहुबली, प्रभास के लिए लाइफ चेंजिंग फिल्म बनी.

 

रॉयल अलबर्ट हॉल में दिखाई गई प्रभास की फिल्म
बाहुबली- द बिगिनिंग का साल 2017 में सीक्वल आया. इस सीक्वल का नाम बाहुबली 2- द कन्क्लूज़न (Baahubali 2: The Conclusion). इस फिल्म ने बंपर कमाई की. हिंदी डब वर्जन ने ही 500 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया था. हाल ही में बाहुबली- द बिगिनिंग की स्क्रीनिंग लंदन के आइकॉनिक रॉयल अलबर्ट हॉल में भी हुई. ऐसा पहली बार हुआ था, जब 148 सालों में गैर अंग्रेजी फिल्म प्रदर्शित हुई. 

प्रभास का परिवार
अभिनेता के पिता का नाम सूर्यानारायण है और मां का नाम शिव कुमारी है. प्रभास तीन भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं. प्रभास के पिता तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में प्रोड्यूसर हैं. वहीं प्रभास के चाचा कृष्ण राजू उप्पलापति एक अभिनेता और प्रोड्यूसर रहे हैं. वहीं उनके चाचा अटल बिहारी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. 

ये भी पढ़ें: Prabhas के साथ शादी को लेकर Anushka Shetty ने तोड़ी चुप्पी





Source link