Bigg Boss 14: आज कौन होगा घर से बेघर, तूफानी सीनियर्स करेंगे पहले सदस्य का इविक्शन!

613
Bigg Boss 14: आज कौन होगा घर से बेघर, तूफानी सीनियर्स करेंगे पहले सदस्य का इविक्शन!

नई दिल्लीः कलर्स का रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 14 मनोरंजन जगत की सुर्खियों में है. पिछले सप्ताह शुरू हुए रिएलिटी शो का पहला वीकेंड गुजर चुका है लेकिन किसी सदस्य को बेघर नहीं किया गया था. हो सकता है कि आज कोई एक सदस्य घर से बाहर हो. शो का वो पल काफी मनोरंजक होता है जब बिग बॉस के होस्ट सलमान खान सभी घर वालों से सवाल- जवाब करते हैं. सोमवार के शो की शुरुआत इविक्शन और नॉमिनेशन के साथ होगी.

तूफानी सीनियर्स बनकर आएंगे सिद्धार्थ, हिना और गौहर खान
कलर्स द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए प्रोमो के अनुसार, इस सप्ताह के नॉमिनेशन टास्क में, घर वाले जिस व्यक्ति को भी बेघर करना चाहते हैं उन्हें उसके नाम के साथ बेदखल करने का कारण भी बताना होगा. नॉमिनेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, बिग बॉस तूफानी सीनियर्स हिना खान, गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला से घर से बेघर करने वाले सदस्यों को नाम पूछेंगे. तीनों तूफानी सीनियर्स जब अपनी आपसी सहमित से इविक्शन के लिए किसी एक का नाम लेंगे तब घर वालों के होश उड़ जाएंगे. यह इविक्शन शॉकिंग बताया जा रहा है.

ये सदस्य हो सकती हैं बेघर
मीडिया रिपोर्ट्स और ट्विटर ट्रेंड के अनुसार सारा गुरपल आज घर से बेघर हो सकती हैं. हालांकि अभी इस बारे में कुछ कंफर्म नहीं कहा जा सकता है. क्योंकि अक्सर शो के पहले वीकेंड के वार में किसी का इविक्शन नहीं होता. होस्ट सलमान खान सिर्फ डराते हैं. लेकिन, अगर ऐसा होता है तो यह बाकई दिलचस्प होगा जब घर से पहले सदस्य का इविक्शन होगा और किसी की एंट्री होगी.

इस बीच, निक्की तम्बोली ‘बिग बॉस 14’ की पहली सदस्य होंगी जिनके पास नॉमिनेशन होने के वाबजूद भी घर में रहने की शक्ति है. इससे पहले के एपिसोड में पूर्व प्रतियोगी हिना खान, निक्की से पूछती हैं तुम किसी से बीबी मॉल से 7 आइटम लाने के लिए कहोगी. इसके बाद जब निक्की कुछ लोगों के नाम लेती है तो शो में घर वालों के बीच लड़ाई होने लगती है. आगे का अपडेट जानने के लिए आज का शो देखना दिलचस्प होगा.

यह भी पढ़े:क्या है TRP और इसकी गणना कैसे होती है?

Source link