85 लाख से बनाई जा रही सड़क से हजारों लोगों को मिलेगी सुविधा | People will get facility from the road being built with 85 lakhs | Patrika News

69
85 लाख से बनाई जा रही सड़क से हजारों लोगों को मिलेगी सुविधा | People will get facility from the road being built with 85 lakhs | Patrika News

85 लाख से बनाई जा रही सड़क से हजारों लोगों को मिलेगी सुविधा | People will get facility from the road being built with 85 lakhs | Patrika News

यह निर्माण कार्य क्षेत्रीय विधायक कृष्णा गौर की विधायक निधि और पूर्व पार्षद वार्ड 56 केवल मिश्रा की पार्षद निधि से किया जा रहा है। इसमें 20 लाख रुपए से सीसी नाली का निर्माण, 20 लाख रुपए से सड़क का डामरीकरण कार्य किए जाने के साथ ही 45 लाख रुपए से सीसी सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। गौरतलब है कि नगर निगम चुनाव से पहले इस सड़क और नाली का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। बाद में नगर निगम चुनाव के कारण आचार संहिता लगने से निर्माण कार्य रुक गया था। इसमें करीब आधा किलोमीटर की सड़ और नाली का निर्माण कार्य किया गया था। अब बीते तीन दिनों से फिर से निर्माण कार्य शुरू किया गया है।

पूरे भेल क्षेत्र को जोड़ती है यह सड़क
इस सड़क से रोजाना हजारों की संख्या में लोग दो पहिया, चार पहिया वाहनों के साथ ही पैदल आवाजाही करते हैं। यह सड़क एमपी नगर, नर्मदापुरम रोड से लेकर पूरे भेल क्षेत्र के साथ ही बरखेड़ा पठानी, बर्राई, कटारा हिल्स होते हुए मिसरोद से आनंद नगर को जाने वाले बायपास को जोड़ती है। शार्ट कट होने के कारण कम दूरी होने और समय की बचत को देखते हुए ज्यादातर लोग इसी मार्ग से आवाजाही करते हैं। ऐसे में इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद स्थानीय रहवासियों के साथ ही इस मार्ग से आवाजाही करने वाले हजारों लोगों को भी इसका लाभ होगा।

सड़क पर पैदल चलना मुश्किल
बदहाल हो चुकी बरखेड़ा पठानी की इस मुख्य सड़क से वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना तक मुश्किल हो रहा था। बारिश के दिनों में समस्या और बढ़ जाती थी। इस सड़क से रोजाना पांच से सात हजार लोग आवाजाही करते हैं। चूंकि यह सड़क भोपाल शहर, एमपी नगर, भेल के साथ ही कटारा हिल्स होते हुए बायपास, बगरोदा औद्योगिक क्षेत्र के साथ ही बंगरसिया और आगे तक आवागमन करने वालों के लिए सुगम और कम दूरी की सड़क है। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग इसी मार्ग से आवागमन करते हैं।

फैला रहता गंदा पानी
नाली नहीं होने से सड़क पर लोगों के घरों से निकलने वाला सीवेज का गंदा पानी भरा रहता था। इससे यहां से आवाजाही करने वाले वाहन चालकों सहित राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। लोग गंदे पानी के बीच से निकलकर घर तक पहुंचते थे। यहां पक्की नाली बनाए जाने से स्थानीय रहवासियों के साथ ही अन्य लोगों को भी इस समस्या से निजात मिलेगी।

स्थानीय लोगों को हो रही समस्या को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक द्वारा अपने निधि से दी गई राशि के साथ ही पार्षद निधि की राशि से इस सड़क और नाली का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसमें करीब 20 लाख रुपए से सड़क का डामरीकरण कार्य भी किया जाएगा।
– केवल मिश्रा, पूर्व पार्षद वार्ड क्रमांक 56

इस सड़क का निर्माण कार्य क्षेत्रीय विधायक और तत्कालीन पार्षद की निधि से किया जा रहा है। इससे स्थानीय लोगों के साथ ही इस मार्ग से आवागमन करने वाले वाहन चालकों और राहगीरों को काफी लाभ मिलेगा। बरखेड़ा पठानी क्षेत्र के रहवासियों को करीब 50 साल बाद सड़क और नाली की सुविधा मिलेगी।
– रमेश भारती, स्थानीय रहवासी बरखेड़ा पठानी

इस सड़क का निर्माण कार्य कार्य पूरा होने के बाद हम लोगों को काफी राहत मिलेगी। सड़क और नाली नहीं होने से जहां सड़क पर चलना मुश्किल था वहीं नाली का पानी सड़क पर बहता रहता था, जिससे गंदे पानी के बीच से आवागमन करना पड़ता था।
– प्रेम नारायण मिश्रा, स्थानीय रहवासी बरखेड़ा पठानी



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News