799 करोड़ से बनेगा ट्रांसगंगा सिटी पुल: कानपुर के रानी घाट से होकर जा सकेंगे उन्नाव, 17 मीटर होगी टू–लेन ब्रिज की चौड़ाई – Kanpur News

4
799 करोड़ से बनेगा ट्रांसगंगा सिटी पुल:  कानपुर के रानी घाट से होकर जा सकेंगे उन्नाव, 17 मीटर होगी टू–लेन ब्रिज की चौड़ाई – Kanpur News

799 करोड़ से बनेगा ट्रांसगंगा सिटी पुल: कानपुर के रानी घाट से होकर जा सकेंगे उन्नाव, 17 मीटर होगी टू–लेन ब्रिज की चौड़ाई – Kanpur News

रानी घाट चौराहे पर उतरेगा ट्रांसगंगा सिटी से आने वाला पुल।

वीआईपी रोड को मंधना–शुक्लागंज मार्ग से ट्रांसगंगा सिटी के पास जोड़ने के लिए प्रस्तावित दो–दो लेन के दो पुल 799 करोड़ की लागत से तैयार किए जाएंगे। सेतु निगम की लखनऊ इकाई ने पुल की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राध

.

9 साल पहले बनी थी योजना

9 साल पहले सरसैया घाट पर फोर लेन पुल बनाने की योजना बनी थी, तब सेतु निगम ने सरसैया घाट पर पुल उतारने के पहले यातायात भार का आकलन ही नहीं किया था। जब प्रोजेक्ट का परीक्षण हुआ तो मालूम पड़ा कि सरसैया घाट पर पुल उतरने से वीआईपी रोड पर लोगों को भीषण जाम की समस्या का सामना करना पड़ेगा। इसके बाद बाबा घाट, स्टॉक एक्सचेंज चौराहा और टेफ्को के पास भी जगह देखी गई, लेकिन इन स्थानों को भी उपयुक्त नहीं पाया गया।

यूपीसीडा को सौंपी गई पुल की डीपीआर

जिसके बाद पुल की नई सिर से डिजाइन तैयार करने का प्रस्ताव हुआ, जिसमें तय किया गया कि दो–दो लेन दो पुल तैयार किए जाएंगे। लखनऊ सेतु निगम इकाई के जीएम एके श्रीवास्तव ने बताया कि 799 करोड़ से पुल तैयार किया जाएगा, जिसकी डीपीआर यूपीसीडा को सौंप दी गई है।

4.50 किलोमीटर होगी पुल की लंबाई

पुल की लंबाई तकरीबन 4.50 किलोमीटर की होगी, दो–दो लेन के दोनों पुल 8.50 मीटर चौड़े होंगे। पुल के किनारे 1.50 मीटर का फुटपाथ भी दिया जाएगा। कानपुर से उन्नाव जाने वाले लोग रानी घाट से पुल पर अवागमन कर सकेंगे। वहीं उन्नाव से आने वाले वाहन ट्रांसगंगा सिटी से धोबी घाट पर उतरेंगे। रानी घाट व धोबी घाट पर पुलों के कैरिज–वे के लिए 13–13 मीटर की जगह दी जाएगी। जिसके लिए शासन को पत्र लिख दिया गया है। डीपीआर स्वीकृति के बाद पुल निर्माण में तेजी लाई जाएगी।

पुल के बनने से यह होंगे लाभ

लखनऊ जाने के लिए लोगों को बैराज के रास्ते या शुक्लागंज के रास्ते जाना होता है। शुक्लागंज में कई बार लोग घंटों जाम में फंसते हैं। जो लोग जाजमऊ के रास्ते जाते हैं वे भी परेशान होते हैं। इस समस्या के समाधान के लिए ही पुल बनना है। प्राधिकरण ने ट्रांसगंगा सिटी के भूखंडों में इस पुल की कीमत भी जोड़ रखी है। ऐसे में पुल के लिए प्रबंधन पैसे देने को तैयार है। पुल बनने से वहां भी निवेश बढ़ेगा।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News