जानकारी के मुताबिक, भिवंडी के माणकोली नाका के पास हरिहर कम्पाउंड में सालों पुरानी एक इमारत गिर गई है.
जानकारी के मुताबिक, भिवंडी के माणकोली नाका के पास हरिहर कम्पाउंड में सालों पुरानी एक इमारत गिर गई. ग्राउंड प्लस वन की ये इमारत गोदाम का हिस्सा थी. मलवे के ढेर में 7 से 8 मजदूर फंसे हुए हैं.
मौके पर भिवंडी फायर स्टेशन के अधिकारी फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों के साथ पहुंचे हैं. ठाणे डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स के 15 कर्मी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं. राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है.