7 ट्रेन रद्द होने से बढ़ गई परेशानी, 2 हजार से ज्यादा टिकट हो गए वापस | 2 thousand tickets refunded 7 trains canceled | News 4 Social

3
7 ट्रेन रद्द होने से बढ़ गई परेशानी, 2 हजार से ज्यादा टिकट हो गए वापस | 2 thousand tickets refunded 7 trains canceled | News 4 Social


7 ट्रेन रद्द होने से बढ़ गई परेशानी, 2 हजार से ज्यादा टिकट हो गए वापस | 2 thousand tickets refunded 7 trains canceled | News 4 Social

झांसीPublished: Jan 12, 2024 08:46:18 am

पहले कोहरा फिर तीसरी लाइन का काम अब मथुरा स्टेशन पर रिमॉडलिंग कार्य के चलते प्रभावित हुआ ट्रेन का संचालन। आधा दर्जन से अधिक ट्रेन परिवर्तित मार्ग से हुयी संचालित। मथुरा स्टेशन पर होने वाले सम्पूर्ण यार्ड रिमॉडलिंग का काम यात्रियों पर भारी पड़ने लगा है। गुरुवार को झांसी आने वाली 7 ट्रेन के रद्द रहने के साथ ही आधा दर्जन से अधिक ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलीं। 7 ट्रेन के रद्द होने के कारण 2 हजार से अधिक टिकट रद्द कराये गये।

2 thousand tickets returned, 7 trains canceled

2 हजार टिकट की हुई वापसी, कैंसिल हो गई 7 ट्रेनें – फोटो : सोशल मीडिया

मथुरा में होने वाले विकास कार्य के कारण 6 फरवरी तक कई ट्रेन को चरणबद्ध तरीके से निरस्त किया गया है। आने वाले समय में कई ट्रेन रद रहने के साथ कई के रूट बदले रहेंगे। गुरुवार को तिरुवनंतपुरम- हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस (12643), स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस (12803), तिरुपति- हजरत निजामुद्दीन एपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12707), अंडमान एक्सप्रेस (16031), समता एक्सप्रेस (12808), ताज एक्सप्रेस (12808) (ग्वालियर से हजरत निजामुद्दीन संचालित हो रही), राप्तीसागर एक्सप्रेस (12511) रद्द रहीं। इसके अलावा, झेलम एक्सप्रेस (11078), मंगला एक्सप्रेस (12618), कर्नाटका संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12650), जबलपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस (12191) समेत आधा दर्जन से अधिक ट्रेन बदले रूट से चली। रूट बदल जाने के कारण यात्री खासे परेशान हुए। ट्रेन की लोकेशन न मिलने के चलते यात्री स्टेशन पर ट्रेन की प्रतीक्षा करते दिखे । रद और बदले गये रूट की ट्रेन दिल्ली की तरफ से आती हैं। ट्रेन के रद्द रहने और रूट बदल जाने की जानकारी मिलते ही 2 हजार से अधिक टिकट आनन-फानन यात्रियों ने रद्द कराये। झांसी समेत मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र सहित दक्षिण भारत जाने वाले यात्रियों को अपने गंतव्यों तक पहुंचने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।