7 अब भी फरार… टॉप-10 गैंगस्टर लिस्ट में ये सात अब भी दे रहे दिल्ली पुलिस को चकमा
इन पर है दिल्ली पुलिस की नजर
दिल्ली पुलिस के टारगेट पर अब भी फरार और अंडरग्राउंड चल रहे 7 गैंगस्टर हैं। दीपक बॉक्सर को पकड़े जाने के बाद और अपराधियों तक जल्द पहुंचने की दिल्ली पुलिस की तैयारी है। माना जा रहा था कि देश छोड़कर भाग गए अपराधियों को पकड़ना मुश्किल है लेकिन दीपक बॉक्सर को दिल्ली पुलिस ने पकड़ लिया है। दिल्ली पुलिस के टारगेट पर अब ये अपराधी हैं-
विजय सिंह उर्फ पहलवान: 2011 में परोल लेकर बाहर आने के बाद फरार है। मर्डर, हत्या के प्रयास और कब्जा करने के इसके ऊपर 24 केस हैं। 2011 में वसंत कुंज नॉर्थ के किडनैपिंग के बाद मर्डर और 2019 में किशन गढ़ के रंगदारी के केस में वॉन्टेड है।
कपिल सांगवान उर्फ नंदू : नजफगढ़ के दो लाख इनामी गैंगस्टर पर हत्या, रंगदारी और लूट समेत दर्जन केस हैं। परोल जंप कर 2019 से फरार है। तब से हत्या और रंगदारी समेत सात केस में वॉन्टेड है। स्पेशल सेल ने मकोका लगाई है।
समुंदर खत्री उर्फ सुरेंद्र उर्फ सुरेश: नरेला के मामुर पुर निवासी इस बदमाश की कई संगीन वारदातों में तलाश है। नरेला और सोनीपत में मर्डर समेत कई केस हैं। जेल से बाहर आने के बाद 2015 में अगले ही दिन दिल्ली पुलिस के सिपाही की हत्या कर दी। हरियाणा पुलिस के एक सिपाही के मर्डर में भी शामिल रहा है। इस पर 3 लाख का इनाम है।
महफूज अली उर्फ बॉबी: हाशिम बाबा गैंग का मेंबर, पुलिस लगातार बॉबी की तलाश कर रही है, जिसे अदालत ने भगोड़ा घोषित कर रखा है।
दीपक उर्फ सोनू: रोहतक के सोनू पर डेढ़ लाख का इनाम है। टिल्लू गैंग का शार्पशूटर 2018 में दो मर्डर में शामिल रहा था। जेल से बाहर आने पर 2020 में बेगमपुर इलाके के रोहिणी सेक्टर-24 में हुए एक मर्डर में वॉन्टेड चल रहा है। पुलिस का दावा है कि ये टिल्लू के इशारे पर गैंग को बाहर से ऑपरेट कर रहा है।
राशिद केबलवाला: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली गैंगवॉर का अहम किरदार रहा है राशिद केबलवाला। नासिर और हाशिम बाबा के बीच रार हुई तो हाशिम के साथ हो गया केबलवाला। दोनों ने मिलकर नासिर के गैंग को नेस्तनाबूद कर दिया। पांच मर्डर केस हैं इस पर। अभी फरार है।
हिमांशु उर्फ भाऊ: सोनीपत के रिटौली का रहने वाला है। पहले गांव में चल रही रंजिश में हत्याओं को अंजाम दिया। इसने हरियाणा और राजस्थान में कोहराम मचा रखा था। दोनों राज्यों से तीन लाख रुपये का इनाम है। पुलिस को 9 हत्याओं में इसकी तलाश है। पुलिस को शक है ये कि फर्जी पासपोर्ट बनवा कर विदेश भाग गया है।