650 एमएलडी पानी की डिमांड, क्षमता 570 MLD की… गुरुग्राम के सेक्टरों में यूंही नहीं हो रही पानी की किल्लत

3
650 एमएलडी पानी की डिमांड,  क्षमता 570 MLD की… गुरुग्राम के सेक्टरों में यूंही नहीं हो रही पानी की किल्लत

650 एमएलडी पानी की डिमांड, क्षमता 570 MLD की… गुरुग्राम के सेक्टरों में यूंही नहीं हो रही पानी की किल्लत

गुरुग्राम: आने वाले कुछ सालों तक गुरुग्राम वासियों को पर्याप्त पानी मिलना मुश्किल है। मौजूदा समय में पानी की डिमांड करीब 650 एमएलडी है और इंफ्रास्ट्रक्चर 570 एमएलडी है। इस कारण कभी शहर के किसी सेक्टर तो कभी किसी कॉलोनी में पानी की सप्लाई प्रभावित हो रही है। पानी सप्लाई की जिम्मेदारी गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन डिवेलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) के पास है। गर्मियों में रोजाना पहुंच रही शिकायतों के कारण अधिकारी असमंजस में हैं। जीएमडीए ने बसई और चंदू बुढेड़ा में वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाए हुए हैं। इन प्लांट में सोनीपत के ककरोई नहर से पानी आता है। इस पानी को ट्रीट करने के बाद सप्लाई किया जाता है। डिमांड अधिक होने के कारण मौजूदा समय में यह वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट और पाइप लाइन ओवरलोडेड चल रही हैं।

क्यों गहराया सेक्टर 68 से 72 तक पेयजल संकट

सेक्टर 68 से 72 तक पानी की सप्लाई सेक्टर 51 बूस्टिंग स्टेशन से होती है। इस बूस्टिंग स्टेशन की क्षमता 100 एमएलडी है। इस बूस्टिंग स्टेशन पर सेक्टर 45 से 72 तक विकसित रिहायशी कॉलोनियां, गांव, सेक्टर आश्रित हैं। सेक्टर 45 से 57 तक पानी की डिमांड 80 एमएलडी, सेक्टर 58 से 67 तक पानी की डिमांड 50 एमएलडी है। सेक्टर 68 से 72 तक करीब 20 एमएलडी पानी चाहिए। 150 एमएलडी पानी की डिमांड है तो इंफ्रास्ट्रक्चर 100 एमएलडी का है। जीएमडीए की तरफ से कभी किस एरिया में पानी कम छोड़ा जाता है तो कभी किसी एरिया में। पिछले 5 दिन से सेक्टर 68 से 72 तक नाममात्र पानी छोड़ा जा रहा था, जिस वजह से पेयजल की समस्या बनी हुई है।

सेक्टर 68 से 72 तक पर्याप्त पानी पहुंचाने पर काम कर रहे हैं। सेक्टर-72 में पाइप लाइन डालने में आ रहे जमीन विवाद को टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट को सुलझाना है। चंदू बुढेड़ा में नया वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट निर्माणाधीन है, जिससे बनने के एक साल का समय लगेगा। फिलहाल, सेक्टर 51 के बूस्टिंग स्टेशन को क्षमता से अधिक चला रहे हैं, जिससे सेक्टर 45 से 72 तक के निवासियों को बराबर पानी दे सकें।

राजेश बंसल, चीफ इंजीनियर, जीएमडीए

डेढ़ साल लगेगा पर्याप्त पानी पहुंचाने में

चंदू बुढेड़ा गांव में 100 एमएलडी क्षमता का एक वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट तैयार किया जा रहा है। इसका निर्माण होने में कम से कम डेढ़ साल का समय लगेगा। जीएमडीए का दावा है कि इस बीच सेक्टर 72 में निर्माणाधीन बूस्टिंग स्टेशन को ऑपरेशनल करने के बीच में आ रहे विवाद को दूर कर दिया जाएगा। सेक्टर 68 से 72 तक विकसित रिहायशी कॉलोनियों को पर्याप्त पानी पहुंचाया जाएगा।

नहीं पहुंच रहा पर्याप्त पानी

मंगलवार को सेक्टर 70ए स्थित बीपीटीपी एस्टेयर गार्डन, सेक्टर 70 स्थित जीपीएल ईडन हाइट्स, सेक्टर 69 स्थित ट्यूलिप वाइलेट और ट्यूलिप लेमन, सेक्टर 70ए स्थित पीसफुल होम्स, सेक्टर 71 स्थित सीएचडी अवेन्यू 71 के अलावा ट्यूलिप पर्पल, ट्यूलिप व्हाइट, पिरामिड होम्स, पारस आइरीन आदि रिहायशी सोसायटी और कॉलोनियों में पानी की किल्लत बनी हुई है।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News