6 killed, 10 injured in two separate road accidents in Pakistan | बीते 24 घंटे में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 6 की मौत, 10 घायल – Bhaskar Hindi

71
6 killed, 10 injured in two separate road accidents in Pakistan | बीते 24 घंटे में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 6 की मौत, 10 घायल – Bhaskar Hindi



News, इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बीते 24 घंटे में दो अलग-अलग सड़क हादसों में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब प्रांत के शेखूपुरा शहर में मंगलवार सुबह एक रेलवे क्रॉसिंग से गुजरते समय एक स्कूल वैन के ट्रेन से टकरा जाने से कम से कम 2 छात्रों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए।

बचावकर्मियों और स्थानीय लोगों ने पीड़ितों को निकाला और उन्हें पास के अस्पताल में पहुंचाया। बताया जा रहा है कि हादसा वैन चालक की लापरवाही के कारण हुआ और वह भागने में सफल रहा।

इस्लामाबाद में हुए दूसरे हादसे में सोमवार की रात एक कार सड़क के डिवाइडर से टकराकर पलट गई और चार अन्य वाहनों से टकरा गई, जिससे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

(आईएएनएस)