हरियाणा की करनाल जेल में 56 कैदी कोरोना संक्रमित, आइसोलेशन में हो रहा इलाज

362
हरियाणा की करनाल जेल में 56 कैदी कोरोना संक्रमित, आइसोलेशन में हो रहा इलाज

56 prisoners corona infected in Karnal jail of Haryana, treatment undergoing isolation


Zहरियाणाः देश में कोरोना वायरस का संक्रमण दो करोड़ 33 लाख के पार पहुंच गया है. अब कोरोना वायरस का संक्रमण जेलों में बंद कैदियों तक पहुंच रहा है. हरियाणा में करनाल जेल में बंद कैदी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. जिसके बाद पुलिस प्रसाशन ने उनके इलाज के लिए आइसोलेशन में रखा है.

Zकरनाल जेल में 56 कैदी कोरोना संक्रमित

दरअसल हरियाणा की करनाल जेल में बंद  56 कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. सिविल सर्जन का कहना है कि “कैदियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद हमने जेल में आइसोलेशन जोन बनाया है. जैसा कि यह चिंता का विषय है, स्थिति से निपटने के लिए सभी एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं.’

Zओडिशा के मयूरभंज जेल में मिले थे संक्रमित

इससे पहले सोमवार को भी ओडिशा के मयूरभंज में उडाला की उप-जेल में 21 अंडर ट्रायल कैदियों को कोरोना संक्रमित पाया गया था. यहां कैदियों में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई देने के बाद उनका परीक्षण कराया गया जिसमें उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया. इसके अलावा जेल प्रशासन के अनुसार जानकारी दी गई है कि कैदियों को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद आइसोलेशन में रख कर इलाज किया जा रहा है.

बता दें कि दुनियाभर में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 16 करोड़ के पार पहुंच गया है. वहीं भारत में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा दो करोड़ 33 लाख के पार पहुंच गया है. अभी तक देशभर में 2 लाख 54 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवाई है. वहीं वर्तमान में 37 लाख से ज्यादा कोरोना एक्टिव संक्रमितों का इलाज जारी है. अभी तक कुल एक करोड़ 93 लाख 76 हजार से ज्यादा लोगों का इलाज सफल रहा है.

यह भी पढ़ें: 1 liter ऑक्सीजन में मनुष्य कितने समय तक सांस ले सकता है?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.