———– h3>
बरबीघा बैंक लूट: लुटेरों ने 5 मिनट में बैंक की तिजोरी कर दी खाली
17 से 18 साल के सभी शातिर बदमाश थे हथियारों से लैश
300 मीटर दूरी तय करने में पुलिस को लगे 30 मिनट
फोटो
बरबीघा03 – बरबीघा के आशीर्वाद गोल्ड लोन बैंक में सीटीटीवी फुटेज को देखते एसपी कार्तिकेय शर्मा।
बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता
बरबीघा के श्रीकृष्णा सिंह चौक से कुछ दूर पर स्थित आशीर्वाद गोल्ड लोन प्राइवेट लिमिटेड बैंक की तिजोरी को शातिर लुटेरों ने महज पांच मिनट में खाली दी। सोना और नगद लूटकर भाग निकले। खास यह कि सभी लुटेरों की उम्र 17 से 18 साल थी। सूचना देने के बाद भी पुलिस देर पहुंची। इसके कारण भीड़भाड़ वाले इलाके से बदमाशों को भागने का मौका मिल गया ।
बैंक कर्मचारियों ने बताया कि छह की संख्या में लुटेरे आये थे। इसमें से पांच लुटेरे बैंक के अंदर आये। जबकि, एक लुटेरा बैंक के बाहर रेकी कर रहा था। बैंक के अंदर आते ही सभी बदमाश गोल्ड लोन लेने की बात कही। उसके बाद कर्मियों के साथ मारपीट करने लगे। हथियार का भय दिखाकर तिजोरी खुलवायी और पांच किलो सोना व दो लाख नगद लेकर भाग निकले। कर्मचारि ने बताया कि तिजोरी से सोना निकालने के क्रम में लुटेरों ने जीपीएस भी अपने बैग में रख लिया था। लेकिन, कुछ दूर जाने के बाद जीपीएस का लोकेशन ऑफ हो गया। संभवत: शातिर बदमाशों को जीपीएस के बारे में भनक लग गयी होगी।
काफी देर से पहुंची पुलिस :
लोगों की सेवा में हमेशा तत्पर रहने का दावा करने वाली पुलिस को महज 300 मीटर की दूरी तय करने में 30 मिनट लग गये। बरबीघा थाना से आशीर्वाद गोल्ड लोन बैंक की दूरी 300 मीटर है। लूट की घटना के बाद बैंक के कर्मचारियों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी। बावजूद, पुलिस को पहुंचने में 30 मिनट लग गये। जब तक पुलिस बैंक पहुंचती, तब तक लुटेरे बहुत दूर निकल चुके थे।
व्यस्त इलाके में लूट फिर भी दुकानदारों को भनक नहीं
आशीर्वाद गोल्ड लोन बैंक श्री कृष्णा सिंह चौक से बाजार की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे है। यह इलाका काफी व्यस्त रहता है हमेशा लोगों की आवाजाही होती रहती है। बावजूद, बैंक में लूट हो गयी। लेकिन, किसी को भनक तक नहीं लगी। हद तो यह कि आसपास के दुकानदारों से घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है। दुकानदार दीपक कुमार, प्रमोद कुमार तथा अन्य ने बताया कि लुटेरे कब आये और कब बैंक को लूटकर चले गए, हम लोगों को भनक तक नहीं लगी। जब पुलिस की गाड़ी पहुंची तो लोग बैंक लूट के बारे में जानें। इतना ही नहीं आशीर्वाद गोल्ड लोन बैंक के ऊपरी तल्ले पर जनरल स्टोर की दुकान है। दुकानदार ने बताया कि उनकी दुकान में ग्राहक हमेशा आते-जाते रहते हैं। परंतु, किसी ग्राहक को भी बैंक लूट के बारे में जानकारी नहीं मिली।
अलार्म बजने के बाद भी लोगों ने नहीं दिया ध्यान
आशीर्वाद गोल्ड लोन बैंक में जिस वक्त लूट हो रही थी, उस वक्त लुटेरों की गलती से अलार्म बज गया। परंतु, आसपास के दुकानदारों ने अलार्म बजने के बावजूद भी कोई ध्यान नहीं दिया। दुकानदारों ने कहा कि सप्ताह में दो-तीन दिन इस बैंक का अलार्म बजता रहता है। इस कारण हम लोगों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर बैंक के कर्मचारियों ने कहा कि अलार्म में कुछ गड़बड़ी थी, जिसकी वजह से कई बार अलार्म खुद ब खुद बज जाता है।
बिना सुरक्षा मानक को पूरा किये चल रहा था गोल्ड लोन बैंक : डीएसपी
शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता
बरबीघा के आशीर्वाद गोल्ड लोन बैंक में हुई लूट की घटना संदेह के घेरे में है। एसडीपीओ अरविंद कुमार ने बताया कि ऐसा प्रतित होता है कि मिलीभगत से लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। वैसे पुलिस सभी पहलुओं की गहरायी से जांच कर दी है। घटना के समय आर्शीवाद गोल्ड लोन लिमिटेड बैंक में एक्टिव सभी मोबाइल नंबरों की भी छानबीन हो रही है। उन्होंने कहा कि इतना बड़ा कारोबार और सुरक्षा मानकों को पूरा नहीं करना संदेह पैदा करा रहा है। बैंक में लगे सीसीटीवी को लुटरों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। आसपास के अन्य सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। एसडीपीओ ने दावा किया कि जल्द ही लूटकांड पर से पर्दा उठा दिया जायेगा। बैंक के तीन कर्मियों के मोाबइल नंबरों को भी खंगाला जा रहा है। वहीं, पटना से एसएफएल टीम और डॉग स्कावयाड की टीम को भी बुलाये जाने की संभावना है।
—-
4 बरबीघा मंे दो करोड़ का सोना और दो लाख की नकदी लूट संदेहास्पद
एसडीपीओ ने कहा कि बगैर सुरक्षा मानक को पूरा किये ही चलाया जा रहा था बैंक
शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता
जिला में अबतक सबसे बड़े लूटकांड में शुमार दो करोड़ का सोना और दो लाख नकदी लूट को पुलिस ने प्रारंभिक जांच पड़ताल में संदेहास्पद बताया है। एसडीपीओ अरविंद कुमार ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि मिलीभगत से लूटकांड की इस घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस इस लूट कांड के सभी पहलुओं की गहराई से जांच पड़ताल शुरु कर दी है। घटना के समय आर्शीबाद गोल्ड लोन लिमिटेड बैंक में एक्टिव सभी मोबाइल नंबरों की भी छानबीन शुरु कर दी गई है। एसडीपीओ ने कहा कि इतना बड़ा कारोबार और वो भी बगैर किसी सुरक्षा कर्मी के करना और किसी तरह के सुरक्षा मानकों को पूरा नहीं करना ही संदेह पैदा कर दे रहा है। एसडीपीओ ने कहा कि बैंक में लगे सीसीटीवी को तो लूटरों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है पर आसपास के अन्य सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। एसडीपीओ ने दावा किया कि जल्द ही इस लूटकांड पर से पर्दा उठा दिया जायेगा। बैंक के तीन कर्मियों के मोाबइल को भी खंगाला जा रहा है। वही इस लूटकांड से पर्दा हटाने के लिए पटना से एसएफएल टीम और डांग स्कावयाड की टीम को भी बुलाये जाने की संभावना है। दिनदहाड़े इस लूट ने पूरे जिला में सनसनी मचा दी है।
बैंक लूट :
6 साल पहले शेखपुरा में इंडियन बैंक से हुई थी 22 लाख की लूट
छानबीन के दौरान नालंदा व नवादा से पकड़े गये थे 4 लुटेरे
लूटे गये रुपए को बरामद करने में अबतक पुलिस को नहीं मिली सफलता
शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता।
बरबीघा के आर्शीबाद गोल्ड लोन बैंक में सोमवार को दिनदहाड़े दो करोड़ के सोना और दो लाख नकद की लूट ने छह साल पहले शेखपुरा के इंडियन बैंक लूटकांड की याद ताजा कर दी है। बरबीघा को मिला दें तो अबतक जिले के दो बैंकों में दिनदहाड़े लूट की घटनाएं हो चुकी हैं।
दो अगस्त 2017 को शहर के अतिव्यस्त कटरा चौक के पास स्थित इंडियन बैंक को बदमाशों ने निशाना बनाया था। पिस्तौल के दम पर तिजोरी खुलवाकर 22 लाख रुपया लूट लिया गया था। इतना ही नहीं लुटेरों ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया था और हार्ड डिस्क साथ लेकर भाग निकले थे। मामले की छानबीन के दौरान सदर थाने की पुलिस ने मिले सुराग के आधार पर नालंदा एवं नवादा जिला से चार लुटेरों को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, आजतक लूटे गये रुपए बरामद करने में पुलिस को सफलता नहीं मिली है। इंडियन बैंक की तर्ज पर ही बरबीघा में लूट की घटना को अंजाम दिया गया है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
बरबीघा बैंक लूट: लुटेरों ने 5 मिनट में बैंक की तिजोरी कर दी खाली
17 से 18 साल के सभी शातिर बदमाश थे हथियारों से लैश
300 मीटर दूरी तय करने में पुलिस को लगे 30 मिनट
फोटो
बरबीघा03 – बरबीघा के आशीर्वाद गोल्ड लोन बैंक में सीटीटीवी फुटेज को देखते एसपी कार्तिकेय शर्मा।
बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता
बरबीघा के श्रीकृष्णा सिंह चौक से कुछ दूर पर स्थित आशीर्वाद गोल्ड लोन प्राइवेट लिमिटेड बैंक की तिजोरी को शातिर लुटेरों ने महज पांच मिनट में खाली दी। सोना और नगद लूटकर भाग निकले। खास यह कि सभी लुटेरों की उम्र 17 से 18 साल थी। सूचना देने के बाद भी पुलिस देर पहुंची। इसके कारण भीड़भाड़ वाले इलाके से बदमाशों को भागने का मौका मिल गया ।
बैंक कर्मचारियों ने बताया कि छह की संख्या में लुटेरे आये थे। इसमें से पांच लुटेरे बैंक के अंदर आये। जबकि, एक लुटेरा बैंक के बाहर रेकी कर रहा था। बैंक के अंदर आते ही सभी बदमाश गोल्ड लोन लेने की बात कही। उसके बाद कर्मियों के साथ मारपीट करने लगे। हथियार का भय दिखाकर तिजोरी खुलवायी और पांच किलो सोना व दो लाख नगद लेकर भाग निकले। कर्मचारि ने बताया कि तिजोरी से सोना निकालने के क्रम में लुटेरों ने जीपीएस भी अपने बैग में रख लिया था। लेकिन, कुछ दूर जाने के बाद जीपीएस का लोकेशन ऑफ हो गया। संभवत: शातिर बदमाशों को जीपीएस के बारे में भनक लग गयी होगी।
काफी देर से पहुंची पुलिस :
लोगों की सेवा में हमेशा तत्पर रहने का दावा करने वाली पुलिस को महज 300 मीटर की दूरी तय करने में 30 मिनट लग गये। बरबीघा थाना से आशीर्वाद गोल्ड लोन बैंक की दूरी 300 मीटर है। लूट की घटना के बाद बैंक के कर्मचारियों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी। बावजूद, पुलिस को पहुंचने में 30 मिनट लग गये। जब तक पुलिस बैंक पहुंचती, तब तक लुटेरे बहुत दूर निकल चुके थे।
व्यस्त इलाके में लूट फिर भी दुकानदारों को भनक नहीं
आशीर्वाद गोल्ड लोन बैंक श्री कृष्णा सिंह चौक से बाजार की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे है। यह इलाका काफी व्यस्त रहता है हमेशा लोगों की आवाजाही होती रहती है। बावजूद, बैंक में लूट हो गयी। लेकिन, किसी को भनक तक नहीं लगी। हद तो यह कि आसपास के दुकानदारों से घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है। दुकानदार दीपक कुमार, प्रमोद कुमार तथा अन्य ने बताया कि लुटेरे कब आये और कब बैंक को लूटकर चले गए, हम लोगों को भनक तक नहीं लगी। जब पुलिस की गाड़ी पहुंची तो लोग बैंक लूट के बारे में जानें। इतना ही नहीं आशीर्वाद गोल्ड लोन बैंक के ऊपरी तल्ले पर जनरल स्टोर की दुकान है। दुकानदार ने बताया कि उनकी दुकान में ग्राहक हमेशा आते-जाते रहते हैं। परंतु, किसी ग्राहक को भी बैंक लूट के बारे में जानकारी नहीं मिली।
अलार्म बजने के बाद भी लोगों ने नहीं दिया ध्यान
आशीर्वाद गोल्ड लोन बैंक में जिस वक्त लूट हो रही थी, उस वक्त लुटेरों की गलती से अलार्म बज गया। परंतु, आसपास के दुकानदारों ने अलार्म बजने के बावजूद भी कोई ध्यान नहीं दिया। दुकानदारों ने कहा कि सप्ताह में दो-तीन दिन इस बैंक का अलार्म बजता रहता है। इस कारण हम लोगों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर बैंक के कर्मचारियों ने कहा कि अलार्म में कुछ गड़बड़ी थी, जिसकी वजह से कई बार अलार्म खुद ब खुद बज जाता है।
बिना सुरक्षा मानक को पूरा किये चल रहा था गोल्ड लोन बैंक : डीएसपी
शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता
बरबीघा के आशीर्वाद गोल्ड लोन बैंक में हुई लूट की घटना संदेह के घेरे में है। एसडीपीओ अरविंद कुमार ने बताया कि ऐसा प्रतित होता है कि मिलीभगत से लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। वैसे पुलिस सभी पहलुओं की गहरायी से जांच कर दी है। घटना के समय आर्शीवाद गोल्ड लोन लिमिटेड बैंक में एक्टिव सभी मोबाइल नंबरों की भी छानबीन हो रही है। उन्होंने कहा कि इतना बड़ा कारोबार और सुरक्षा मानकों को पूरा नहीं करना संदेह पैदा करा रहा है। बैंक में लगे सीसीटीवी को लुटरों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। आसपास के अन्य सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। एसडीपीओ ने दावा किया कि जल्द ही लूटकांड पर से पर्दा उठा दिया जायेगा। बैंक के तीन कर्मियों के मोाबइल नंबरों को भी खंगाला जा रहा है। वहीं, पटना से एसएफएल टीम और डॉग स्कावयाड की टीम को भी बुलाये जाने की संभावना है।
—-
4 बरबीघा मंे दो करोड़ का सोना और दो लाख की नकदी लूट संदेहास्पद
एसडीपीओ ने कहा कि बगैर सुरक्षा मानक को पूरा किये ही चलाया जा रहा था बैंक
शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता
जिला में अबतक सबसे बड़े लूटकांड में शुमार दो करोड़ का सोना और दो लाख नकदी लूट को पुलिस ने प्रारंभिक जांच पड़ताल में संदेहास्पद बताया है। एसडीपीओ अरविंद कुमार ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि मिलीभगत से लूटकांड की इस घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस इस लूट कांड के सभी पहलुओं की गहराई से जांच पड़ताल शुरु कर दी है। घटना के समय आर्शीबाद गोल्ड लोन लिमिटेड बैंक में एक्टिव सभी मोबाइल नंबरों की भी छानबीन शुरु कर दी गई है। एसडीपीओ ने कहा कि इतना बड़ा कारोबार और वो भी बगैर किसी सुरक्षा कर्मी के करना और किसी तरह के सुरक्षा मानकों को पूरा नहीं करना ही संदेह पैदा कर दे रहा है। एसडीपीओ ने कहा कि बैंक में लगे सीसीटीवी को तो लूटरों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है पर आसपास के अन्य सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। एसडीपीओ ने दावा किया कि जल्द ही इस लूटकांड पर से पर्दा उठा दिया जायेगा। बैंक के तीन कर्मियों के मोाबइल को भी खंगाला जा रहा है। वही इस लूटकांड से पर्दा हटाने के लिए पटना से एसएफएल टीम और डांग स्कावयाड की टीम को भी बुलाये जाने की संभावना है। दिनदहाड़े इस लूट ने पूरे जिला में सनसनी मचा दी है।
बैंक लूट :
6 साल पहले शेखपुरा में इंडियन बैंक से हुई थी 22 लाख की लूट
छानबीन के दौरान नालंदा व नवादा से पकड़े गये थे 4 लुटेरे
लूटे गये रुपए को बरामद करने में अबतक पुलिस को नहीं मिली सफलता
शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता।
बरबीघा के आर्शीबाद गोल्ड लोन बैंक में सोमवार को दिनदहाड़े दो करोड़ के सोना और दो लाख नकद की लूट ने छह साल पहले शेखपुरा के इंडियन बैंक लूटकांड की याद ताजा कर दी है। बरबीघा को मिला दें तो अबतक जिले के दो बैंकों में दिनदहाड़े लूट की घटनाएं हो चुकी हैं।
दो अगस्त 2017 को शहर के अतिव्यस्त कटरा चौक के पास स्थित इंडियन बैंक को बदमाशों ने निशाना बनाया था। पिस्तौल के दम पर तिजोरी खुलवाकर 22 लाख रुपया लूट लिया गया था। इतना ही नहीं लुटेरों ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया था और हार्ड डिस्क साथ लेकर भाग निकले थे। मामले की छानबीन के दौरान सदर थाने की पुलिस ने मिले सुराग के आधार पर नालंदा एवं नवादा जिला से चार लुटेरों को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, आजतक लूटे गये रुपए बरामद करने में पुलिस को सफलता नहीं मिली है। इंडियन बैंक की तर्ज पर ही बरबीघा में लूट की घटना को अंजाम दिया गया है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।