550KM से आकर करते जेवरात-कैश रुपए चोरी, पहा़ड़ों में छुपते: चार रात ड्रोन, नाइटविजन बाइनोकुलर से किए ठिकानें चिन्हिंत, मास्टरमाइंड सहित 4 गिरफ्तार – Barmer News

48
550KM से आकर करते जेवरात-कैश रुपए चोरी, पहा़ड़ों में छुपते:  चार रात ड्रोन, नाइटविजन बाइनोकुलर से किए ठिकानें चिन्हिंत, मास्टरमाइंड सहित 4 गिरफ्तार – Barmer News

550KM से आकर करते जेवरात-कैश रुपए चोरी, पहा़ड़ों में छुपते: चार रात ड्रोन, नाइटविजन बाइनोकुलर से किए ठिकानें चिन्हिंत, मास्टरमाइंड सहित 4 गिरफ्तार – Barmer News

अरावली पहाड़ी इलाके की रहने वाली गैंग 550 किलोमीटर ट्रक पर आकर घरों से सोने-चांदी के आभूषण, कैश रुपए लूट कर लौट जाते थे। इस दौरान घर के शौचालय में शौच करके जाते थे। बाड़मेर पुलिस की पांच अलग-अलग टीमों ने 200 किलोमीटर परिधि में सीसीटीवी और आने-जाने वालो

.

पुलिस के अनुसार 25 मार्च 2025 को रामसर निवासी प्रेमसिंह के घर से 40 तोला सोने के आभूषण, 3 अप्रैल को हरसाणी गिराब निवासी महेंद्र सिंह के घर से 7-8 तोला सोने के आभूषण और 6 लाख रुपए चुरा कर ले गए थे। लगातार बढ़ रही चोरियां पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई थी। अलग-अलग मामले दर्ज कर टीमें बनाई गई।

एएसपी जसाराम बोस ने बताया- एसपी नरेंद्र सिंह के निर्देश पर मामले की गंभीरता से लेते हुए डीएसपी मानाराम गर्ग, डीएसटी प्रभारी सुमेर सिंह, रामसर थानाधिकारी अजीत सिंह, गिराब थानाधिकारी देवीसिंह की अलग-अलग टीमें बनाकर टास्क दी गई। टीम ने 550 किलोमीटर दूर जाकर चार रातें गुजारने के बाद मुख्य आरोपी रतनलाल (26) पुत्र नरसी, राजेंद्र लाल (31) पुत्र किशनलाल, शैतान (23) पुत्र पीवलाल, कालूलाल (26) पुत्र सुरेश सभी निवासी मेघनिवास पुलिस थाना बैंगू चितौड़गढ को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इनसे और कई वारदातें खुलने की संभावना है। माल बरामदगी का भी प्रयास किया जा रहा है। रतनलाल के खिलाफ 17, राजेंद्र लाल के खिलाफ 14 और कालूराम के खिलाफ 2 मामले दर्ज है।

पुलिस आरोपियों से माल बरामदगी का प्रयास करने के साथ अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है।

टीमों ने बनाया रूटमेप

एएसपी ने कहना है कि टीमों ने घटना स्थल पर आने व जाने वाले सभी संभावित रास्तों का रूटमेप तैयार किया। 200 किलोमीटर के एरिया के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए गए। सबूतों को जुटाने के अनट्रेस वारदातों की पिछले काफी समय से हो रही चोरी की अनट्रेस वारदातों का एक निश्चित पेटर्न पाया गया।

एक पैटर्न पर टीमों का फोकस मध्यप्रदेश और राजस्थान गैग पर किया

टीम के सामने चोरी की वारदातों का एक पेटर्न सामने आने पर मध्यप्रदेश और आसपास के इलाके की गैंग होना सामने आया। डीएसटी हैड कांस्टेबल प्रेमाराम को इनपुट मिला कि वारदातें चितौड़गढ़ और मध्यप्रदेश की अरावली इलाके में रहने वाली एक विशेष समुदाय के सदस्यों का होना सामने आया है।

एक टीम का मुख्यालय बैगु चितौडग़ढ़ बनाया

रामसर थानाधिकारी अजीत सिंह के नेतृत्व में टीम का मुख्यालय बैंगु चितौड़गढ़ किया गया। इस दौरान हैड कांस्टेबल प्रेमाराम डीएसटी को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि गांव मेघनिवास का रतन कंवर जो आदतन चोर है और जिसने हाल ही में एक ट्रक खरीदा है।

पुलिस ने बताया गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

नए ट्रक से गैंग को साथ लेकर करते चोरी, 15 दिन टीम सिविल ड्रेस में घूमी,

पुलिस जांच पड़ताल में सामने आया कि रतन ट्रक का यूज लोडिंग में नहीं करता है। अपनी गैंगे के साथ मारवाड़ जाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। वापस आने पर ट्रक को जंगल में छुपा देता था। इस पर टीम ने 15 दिन तक सिविल ड्रेस में घूमकर भौगोलिक स्थितियों को जाना। रतन कंजर गैंग के अन्स सदस्यों के बारे में सबूत जुटाए।

बदमाशों के घर पहाड़ों की तलहटी पर, वारदात के बाद पहाड़ों पर छुपते

पुलिस टीम ने गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी ली गई। गैंग के सदस्यों का घर पहाड़ की तलहटी पर थे। चोरी की वारदात करने के बाद सभी घरों में नहीं रहकर पहाड़ों पर रहते है। पुलिस पार्टी की ओर दबिश देने पर अरावली के घने जंगलों में भाग जाते है। वहां तेदुआ, जरख जेसे हिंसक जानवर होने व सघन जंगल है। इस वजह से पुलिस को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

पहाड़ से तीन किलोमीटर दूर बनाया कंट्रोल एंड कमांड सेंटर

पुलिस टीम ने भौगोलिक परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए आरोपियों को डिटेन करने के लिए थानाधिकारी अजीत सिंह के नेतृत्व में पहाड़ से 3 किलोमीअर दूर कंट्रोल एंड कमांड सेंटर बनाया गया। चार रात तक ड्रोन कैमरा और नाईटविजन बाइनकूलर की सहायता से पहाड़ी पर स्थित इनके ठिकानों को चिन्हिंत किया गया।

रात में कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन चलाया

टीम ने रात को कॉर्डन एंड सर्च आपैरशन चलाने का निर्णय लिया गया। बदमाशों का एक साथी पहाड़ों पर आने-जाने वाहनों और अन्य मूवमेंट की जानकारी तुंरत उनको देता था। पहाड़ों पर सो रहे बदमाश सजगह हो जाते थे। फिर जंगलों की तरफ भाग जाते थे।

रात में 2 बजे चलाया सर्च ऑपरेशन

टीम ने रात में गुरुवार की रात को करीब 2 बजे कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से पेदल रवाना होकर ड्रोन व नाइटविजन बाइनकूलर से निगरानी करते हुए पहाड़ी के पीछे की तरफ तीखी ढलान से चढ़ना शुरू किया। टीम ने पहाड़ी की चोटी पहुंचकर सो रहे अपराधियों को घेरा गया। लेकिन एक आरोपी बाथरूम जाने के दौरान पुलिस की भनक लग गई।

टीम ने एक साथ बोला धावा

पुलिस टीम ने एक साथ सभी आरोपियों पर धावा बोल दिया गया। लेकिन शातिर आरोपी रतन कंजर बिना जूते पहने पहाड़ी से उतरने लगा जिससे उसके पैरों में मामूली चोटें आई। जिसको पुलिस टीम ने सूझबुझ से गिरफ्तार करने के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन्होंने रामसर व हरसाणी में हुई चोरी की वारदात करना स्वीकार किया गया।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News