54 जोड़ों को सुखद गृहस्थी के लिए दिया सीतारामजी का चित्र व तुलसी का पौधा – Jaipur News h3>
सेवा भारती समिति की ओर से सोमवार को अंबाबाड़ी के आदर्श विद्या मंदिर परिसर में 14वां सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ। इसमें 54 जोड़ों का विवाह एक ही मंडप के नीचे संपन्न करवाया गया। विवाह सम्मेलन में 16 जातियों व समाजों के विवाह हुए, जिसमें 1
.
प्रचार मंत्री रितु चतुर्वेदी ने बताया सभी परंपराओं का पालन करते हुए जैसे एक आम शादी में घरों में होती है। इस तरह मेहंदी हल्दी महिला संगीत सभी कार्यक्रम किए गए। विवाह वाले दिन सभी वधुओं ने एक जैसी पोशाक पहनी, यह पोशाकें सेवा भारती द्वारा ही तैयार करवाई गई। वधुओं को मेकअप आर्टिस्ट द्वारा तैयार किया गया।
दूल्हों की बारात, विद्याधर नगर के महादेव मंदिर से रवाना हुई। बैंडबाजे के साथ सभी 54 दूल्हों की बारात सजधज कर निकली। इतनी बड़ी बारात का दृश्य देखने लायक था। विवाह स्थल पहुंचने पर एक साथ दूल्हों ने तोरण की रस्म निभाई। तोरण की रस्म के बाद सभी जोड़ों को स्टेज पर बुलाया गया, जहां पर वरमाला कराई गई। वरमाला के बाद जोड़ों को फेरों की रस्म के लिए ले जाया गया। यहां प्रत्येक जोड़ों को अलग-अलग मंडप पर बैठाया गया। एक ही पंडाल के नीचे 54 जोड़ों का वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पंडितों द्वारा फेरों की रस्म पूरी की गई।
सम्मेलन में खोजी द्वारचार्य राम रिछपाल दास महाराज ( त्रिवेणी धाम),रामरतन दास नारायण धाम,अवधेशाचार्य सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर, अकिंचन दास, महंत कैलाश शर्मा, खोले के हनुमान मंदिर से बीएम शर्मा और सालासर बालाजी के विष्णु शर्मा समेत कई गणमान्य लोग पहुंचे।
जिनके माता-पिता नहीं, उन युवतियों का कन्यादान सेवा भारती ने किया
समारोह में जिन युवतियों के माता-पिता नहीं थे, उनका कन्यादान सेवा भारती के पदाधिकारियों द्वारा लिया गया है। समिति की ओर से दूल्हा दुल्हन को अपने जीवन की नई शुरुआत करने के लिए उपहार स्वरूप गृहस्थी का सामान दिया गया, जिसमें पंखा, अलमारी, पलंग, बर्तन व सोने चांदी के आभूषण के अलावा सुखद गृहस्थ जीवन के लिए भगवान सीताराम जी की तस्वीर और तुलसी का पौधा व तुलसी माला भेंट की गई है। कार्यक्रम संचालन हनुमान सिंह भाटी ने किया और विवाह समिति में संयोजक नवल बगड़िया, गिरधारी लाल शर्मा, नागरमल अग्रवाल, कैलाश शर्मा, हरिकृष्ण गोयल, सुरेश मोहन जोशी, रामबाबू अग्रवाल, रमेश डेरेवाला, डॉ. एसपी शर्मा व सुमन बंसल रहे।
समारोह में शामिल हुए अतिथियों में निंबाराम क्षेत्रीय प्रचारक, बाबूलाल प्रांत प्रचारक, मूलचंद सोनी राष्ट्रीय प्रकाशन, शिव लहरी सेवा प्रमुख राजस्थान तथा कई उद्योगपतियों व समाजसेवियों ने कार्यक्रम में शिरकत की। इन्होंने कहा कि सेवा भारती का यह सम्मेलन जातिगत, सामाजिक और आर्थिक भेद को पाटने के लिए रखा जाता है। समारोह में करीब 5 हजार लोगों के भोजन का प्रबंध किया गया था। जोड़ों को उनके सुखद जीवन के आरंभ करने के लिए संतों ने आशीर्वाद दिया।