52 दिव्यांगों को एमएलए फंड से दी स्कूटी: निर्दलीय विधायक अशोक कोठारी बोले- कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए हमेशा तैयार – Bhilwara News

0
52 दिव्यांगों को एमएलए फंड से दी स्कूटी:  निर्दलीय विधायक अशोक कोठारी बोले- कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए हमेशा तैयार – Bhilwara News

52 दिव्यांगों को एमएलए फंड से दी स्कूटी: निर्दलीय विधायक अशोक कोठारी बोले- कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए हमेशा तैयार – Bhilwara News

स्कूटी वितरण प्रोग्राम के दौरान मंच पर मौजूद अतिथि।

भीलवाड़ा में आज 52 दिव्यांग लोगों को स्कूटी दी गई। स्कूटी वितरण एमएलए फंड से किया गया। इस दौरान भीलवाड़ा के निर्दलीय विधायक अशोक कोठारी ने कहा कि हम कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए हमेशा तैयार हैं। कार्यकर्ताओं के मान सम्मान के साथ किसी भी तरह का कोई स

.

कोठारी ने कहा- जहां तक निकाय चुनाव का सवाल है, हम चाहेंगे कि योग्य कैंडिडेट को निकाय चुनाव में मौका मिले। अगर योग्य व्यक्ति को मौका नहीं मिलता है और किसी अन्य व्यक्ति को टिकट दिया जाता है, तो हम हमारे कार्यकर्ता के साथ में खड़े रहेंगे। निर्दलीय विधायक कोठारी ने इशारों-इशारों में अपने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करने पर निकाय चुनाव में ताल ठोकने और प्रत्याशी मैदान में उतरने की बात कही।

स्कूटी की चाबी देते भीलवाड़ा एमएलए अशोक कोठारी और एसपी धर्मेंद्र सिंह

कोठारी आज भीलवाड़ा के हरिसेवा धाम में एमएलए फंड से दिव्यांगों को स्कूटी वितरण कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी भावना भाजपा के साथ है, हम पार्टी के सिपाही हैं । प्रदेश अध्यक्ष के फोन करने पर हमने पार्टी को समर्थन दिया है।

नेशनल लेवल पर और स्टेट लेवल पर हमसे काफी अच्छा व्यवहार किया जा रहा है, जिला लेवल पर भी हमारे संबंध अच्छे हैं। पार्टी के कुछ कार्यक्रम होते हैं जिनके बारे में हमें सूचना मिलती भी है और नहीं भी मिलती है। जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के साथ भी हमारे अच्छे संबंध है, दरकिनार करने जैसी कोई बात नहीं है। हमारे साथ इलेक्शन में जो कार्यकर्ता लगे थे, उनके मान सम्मान का, उनके स्वाभिमान का पूरा-पूरा ध्यान रखा जाएगा।

स्कूटी मिलने के बाद दिव्यांग लोगों में खुशी देखी गई।

एक सवाल के जवाब में कोठारी ने नगर निकायों के परिसीमन पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि नगर निगम में वार्डों के परिसीमन किए जा रहे हैं वो सही नहीं किए जा रहे हैं। कुछ वार्डों के एरिया गलत तरीके से शामिल किए गए हैं, भौगोलिक दृष्टि से उसमें काफी असमानता है। उन्होंने कहा कि अगर हमारी कोई भी बात या मांग होगी तो हम उसे हर मंच पर पुरजोर तरीके से रखेंगे। अगर कोई भी काम ठीक नहीं हो रहा है तो प्रयास करेंगे कि उस पर अपनी आपत्ति जताई जाए और उसे काम में सुधार लाने के प्रयास किए जाएं फिर चाहे नगर निगम से जुड़े मामले हों, यूआईटी के मामले हों, जिला प्रशासन से जुड़े मामले हों या अन्य कोई मामले हों, हम अपनी बात को पुरजोर तरीके से रखेंगे।

जनता ने हमें उनकी समस्याओं के समाधान के लिए चुना है, अपनी बात को हम हर मंच पर पुरजोर तरीके से रखने का प्रयास करेंगे। इस दौरान विधायक कोठारी ने अपने 17 महीने के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को बताते हुए आने वाली कार्य योजनाओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि दिव्यांग लोगों को आज स्कूटी दी। जिससे उनको आने-जाने में आसानी रहेगी। उन्हें रोजगार के नए अवसर मिलेंगे, साथ ही स्टूडेंट के लिए कॉलेज आना जाना और पढ़ना आसान हो सकेगा।

कार्यक्रम में चयनित दिव्यांग मौजूद रहे

कोठारी ने कहा- एमएलए फंड से आज 52 स्कूटी 52 चिह्नित दिव्यांगों को प्रदान की गई है। हमारे कार्यालय सभी जरूरतमंदों के लिए हमेशा खुले हैं। दिव्यांगो के लिए हॉस्पिटल में विशेष रूप से पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहते हैं, जो उनके फार्म भरवाकर उन्हें चिह्नित करते हैं और उन्हें समय-समय पर आवश्यक साधन उपलब्ध कराते हैं। इस दौरान स्कूटी मिलने के बाद दिव्यांग व्यक्तियों के चेहरे खुशी से खिल उठे ।

बापू नगर में रहने वाले मोची ने बताया कि मैंने करीब 10 महीने पहले स्कूटी के लिए फॉर्म भरा था, मुझे कार्यालय से मैसेज आया और आज में स्कूटी लेने के लिए यहां पर आया हूं। स्कूटी पाकर में काफी खुश हूं। सबसे ज्यादा समस्या मुझे आने-जाने में होती थी, नहीं होगी और न किसी का सहारा लेना पड़ेगा। अपने जो भी कामकाज हैं वो मैं आसानी से पूरे कर सकूंगा। पहले ऑटो में आने में 40 से 50 रुपए किराया लगता था अब स्कूटी मिलने से शहर तक आना काफी आसान होगा ।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एसपी धर्मेंद्र यादव, एडीएम सिटी प्रतिभा देवठिया, सीएमएचओ सीपी गोस्वामी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी नूतन शर्मा, भगवान सिंह चौहान, उप महापौर रामनाथ योगी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली, प्रदीप सांखला, डॉ. अशोक खटवानी, ऑर्थोपेडिक डॉ. दिनेश बैरवा मौजूद रहे। समाज सेविका आशा रामावत, गोवर्धन सिंह कटार, कैलाश जीनगर, सत्यनारायण गुग्गड भी मंच पर मौजूद रहे।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News