5 गेंदबाज जिन्होंने वनडे (ODI) में झटके सबसे ज्यादा विकेट | Most wickets in one day international | Patrika News

74
5 गेंदबाज जिन्होंने वनडे (ODI) में झटके सबसे ज्यादा विकेट | Most wickets in one day international | Patrika News


5 गेंदबाज जिन्होंने वनडे (ODI) में झटके सबसे ज्यादा विकेट | Most wickets in one day international | Patrika News

यह भी पढ़ें – जब विश्व कप में 1 रन से हारी टीम इंडिया5) शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi)

पाकिस्तान टीम के ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर मौजूद है। पाकिस्तान के लिए अफरीदी ने 1996 से लेकर साल 2015 तक क्रिकेट खेला। इस दौरान उन्होंने 398 वनडे मुकाबले खेलते हुए 395 विकेट झटके। 12 रन देकर सात विकेट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के अलावा उनके करियर का औसत 34.51 रहा।

4) चामिंडा वास (Chaminda Vaas)

श्रीलंका के चामिंडा वास (Chaminda Vaas) इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद है। श्रीलंका के इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने 1994 से लेकर साल 2008 तक श्रीलंका के लिए क्रिकेट खेला। इस दौरान 322 वनडे मुकाबले में उन्होंने 400 विकेट अपने नाम किए। बता दें कि वास को क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले ही ओवर में हैट्रिक लेने के लिए पहचाना जाता है। वनडे क्रिकेट इतिहास में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर आठ विकेट रहा।

chaminda_vaas_new.jpg
3) वकार यूनुस (Waqar Younis)वसीम अकरम के हमवतन ही वकार यूनुस (Waqar Younis) लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। वकार यूनुस और वसीम अकरम की जोड़ी को क्रिकेट इतिहास की तेज गेंदबाजों की सबसे बेहतरीन जोड़ी माना जाता था। वकार ने पाकिस्तान के लिए साल 1989 से लेकर 2003 तक क्रिकेट खेला। इस दौरान उन्होंने 262 वनडे मुकाबले खेलते हुए पाकिस्तान के लिए 416 विकेट झटके। वक़ार का वनडे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 36 रन देकर 7 विकेट रहा।
waqar_younis_nes.jpg2) वसीम अकरम (Wasim Akram)स्विंग के जादूगर कहे जाने वाले पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। पाकिस्तान के लिए उन्होंने 1984 से लेकर साल 2003 तक क्रिकेट खेला। इस दौरान उन्होंने अनेकों बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। पाकिस्तान के लिए अकरम ने 356 वनडे मैचों में 502 विकेट झटके हैं। वनडे क्रिकेट इतिहास में उनका औसत 23.52 रहा हैं। जो बहुत ही शानदार है।
wasim_akram_odi.jpg1) मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरण (Muttiah Muralitharan) इस लिस्ट में पहले नंबर पर मौजूद हैं। वह वनडे क्रिकेट के अलावा क्रिकेट के सभी फॉर्मेट (Most Wickets in all format) में भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। मुरलीधरन ने श्रीलंका के लिए 1993 से लेकर 2011 तक वनडे क्रिकेट खेला। इस दौरान उन्होंने 350 मैचों में 534 विकेट झटके, इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 30 रन देकर 7 विकेट रहा।
muttiah_muralitharan_odi.jpg
यह भी पढ़ें – भारत के 5 दिग्गज बल्लेबाज, जिन्होंने वनडे टेस्ट की तरफ खेला





Source link