45 people died in bus accident | बस दुर्घटना में 45 लोगों की हुई मौत – Bhaskar Hindi

75
45 people died in bus accident | बस दुर्घटना में  45 लोगों की हुई मौत – Bhaskar Hindi



News, सोफिया। बुल्गारिया में मंगलवार को एक बस दुर्घटना में कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बीटीए की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि सात लोगों को राजधानी के आपातकालीन अस्पताल ले जाया गया है। पीड़ितों में बच्चे भी थे। हादसा सोफिया से करीब 40 किलोमीटर दक्षिण में एक हाईवे पर तड़के करीब 2 बजे हुआ। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

 

(आईएएनएस)