अफगानिस्तान की राजधानी में आतंकी हमलें में 43 लोगों की मौत

123

अफ्गानिस्तान की राजधानी काबुल में एक आतंकी हमले में 43 लोगों की मौत हो चुकी हैं। हमला राजधानी काबुल के एक सरकारी इमारत में हुआ है। राजधानी काबुल में यह इस साल का सबसे बड़ा आतंकी हमला है। अभी तक किसी भी संगठन नें इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

हमलावर कार में आया था जिसनें सरकारी इमारत के पास आकर कार को उड़ा दिया। इसके बाद तीन बदूंकधारी आंतकी इमारत के अंदर घुस गए जिसके बाद उन्होने ताबड़तोड गोलियां चला दी जिसमें 43 लोगों की मौत हो गई।

इमारत को अधिकारियों नें हमले के दौरान तुरंत खाली करा दिया और 357 लोगों को इमारत से बाहर सुरक्षित तरीके से सुरक्षित स्थान पर ले गए।

अफ्गानिस्तान ग्रह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश नें बताया की पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है, और म्रतकों की संख्या बढ़ सकती है।

किसी भी आतंकी संगठन नें इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। आपको बता दें की इस तरह के हमले अक्सर इस्लामिक स्टेट, तालिबान जैसे संगठन करते है।