410 km उल्टा चलकर मुंबई आया था अमिताभ का ये फैन, बिग बी ने छू लिए थे पैर, जया बच्‍चन ने बांधी थी राखी

324
410 km उल्टा चलकर मुंबई आया था अमिताभ का ये फैन, बिग बी ने छू लिए थे पैर, जया बच्‍चन ने बांधी थी राखी


410 km उल्टा चलकर मुंबई आया था अमिताभ का ये फैन, बिग बी ने छू लिए थे पैर, जया बच्‍चन ने बांधी थी राखी

40 साल पहले की दर्दनाक घटना, जिसे आज भी याद कर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के फैंस सिहर उठते हैं। 26 जुलाई को बेंगलुरु में ‘कुली’ फिल्म की शूटिंग (Amitabh Bachchan Coolie Accident) चल रही थी। एक फाइट सीन शूट होने वाला था। बिग बी के पेट पर उनके को-स्टार पुनीत इस्सर (Puneet Issar) को मुक्का मारना था और उन्हें टेबल पर गिरना था। हुआ भी यही, लेकिन टेबल पर गिरने के बाद अमिताभ को अहसास हुआ कि उनके पेट में दर्द हो रहा है। पहले तो सेट पर ही मलहम लगाया गया। फिर भी दर्द कम नहीं हुआ तो उन्हें होटल लेकर गए और डॉक्टर्स को बुलाया गया। उन्होंने भी पेन किलर देकर आराम करने की सलाह दी। अगले दिन भी जब लगातार दर्द बना रहा तो हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। कई बार ऐक्स-रे करने के बाद आखिरकार पता चला कि मामला गंभीर था।

डॉक्टर्स ने ऑपरेशन करने का फैसला किया। पता चला कि छोटी आंत फट चुकी थी। इधर, अमिताभ बच्चन की हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी। तेज बुखार और उल्टी से उनकी तबीयत खराब होने लगी। फिर उन्हें एयरबस की मदद से मुंबई भेजा गया। बिग बी मौत के मुंह में थे। उनकी सेहत लगातार गिरती जा रही थी। ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में उनका घंटों तक ऑपरेशन किया गया। कुछ सुधार हुआ, लेकिन फिर सब गड़बड़ होने लगा। वो कोमा में चले गे थे। उस समय हरिवंश राय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) के साथ-साथ फैंस भी दिल ही दिल में रो रहे थे। वो हर पल दुआ कर रहे थे कि वो किसी भी तरह से ठीक हो जाएं।

अमिताभ बच्चन ने छू लिए थे पांव

अरविंद पांड्या

देशभर में प्रार्थनाओं का दौर चल रहा था। अमिताभ बच्चन के फैंस नंगे पांव मंदिर जा रहे थे। उनके लिए घंटों तक भगवान के सामने हाथ जोड़े खड़े थे। इन प्रार्थना करने वाले फैंस में वडोदरा के अरविंद पांड्या (Arvind Pandya) भी शामिल थे। उन्होंने अमिताभ के लिए कुछ ऐसा किया, जिसके वो खुद मुरीद हो गए। बिग बी इतने भावुक हुए थे कि अरविंद के पैर छू लिए। जया ने उन्हें अपना भाई बना लिया और राखी बांधी।

अमिताभ बच्‍चन ने कंगना रनौत की ‘धाकड़’ की तारीफ की और फिर डिलीट कर दिया पोस्‍ट, वजह ये तो नहीं?
13 दिनों तक उल्टे पांव चले थे अरविंद

arvind pandya amitabh bachchan fan

अरविंद पांड्या, अमिताभ बच्चन की सलामती के लिए डांडिया बाजार के सिद्धि विनायक मंदिर से मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर तक उल्टे पैर चले थे। ये फासला करीब 410 किलोमीटर था, जिसे उन्होंने 13 दिनों में पूरा किया था। ऐसा करके उन्होंने अपना नाम भी वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करा लिया था।

खतों और फोन से संपर्क में हैं
जब बच्चन परिवार को पता चला कि अरविंद ने बिग बी की सेहत के लिए ऐसी प्रतिज्ञा ली थी और उसे पूरा भी किया, तो हरिवंश राय बच्चन ने उन्हें ‘प्रतीक्षा’ में मिलने के लिए बुलाया था। जहां अमिताभ बच्चन ने भावुक होकर उनके पैर छू लिए थे। अरविंद और अमिताभ खास बॉन्ड शेयर करते हैं और अभी भी खतों और फोन के जरिए संपर्क में हैं।



Source link