4,000 की कुर्सी ने रातों रात पलट दी इस शख्स की किस्मत, जानिए कैसे | Man bought old leather chair from facebook communities | News 4 Social h3>
नीलामी में अक्सर ऎसी चीज़ भी मिल जाती है जो भले ही दिखने में खराब हों, लेकिन जब उनकी बोली लाखों-करोड़ों रुपये में लगती है, तो बात ही क्या…. ऐसा ही एक अजीबोगरीब वाक्या अमरीका के एक शख्स के साथ हुआ, जिसको यह अंदाजा नहीं था कि एक 4,000 रुपए कि कुर्सी उसकी किस्मत बदल देगी।
नीलामी में अक्सर ऎसी चीज़ भी मिल जाती है जो भले ही दिखने में खराब हों, लेकिन जब उनकी बोली लाखों-करोड़ों रुपये में लगती है, तो बात ही क्या…. ऐसा ही एक अजीबोगरीब वाक्या अमरीका के एक शख्स के साथ हुआ, जिसको यह अंदाजा नहीं था कि एक 4,000 रुपए कि कुर्सी उसकी किस्मत बदल देगी। हैरान करने वाली बात है कि अमरीका निवासी जिस व्यक्ति ने मात्र 4000 रूपए में जिसको ख़रीदा वो पुरानी चमड़े की कुर्सी 82 लाख से अधिक रुपए में नीलाम हुई।
–
दुनिया का एक ऐसा गांव, जहां आज तक नहीं हुई बारिश
अमरीका के इस शख्स ने महज 4 हजार में एक पुरानी टूटी-फूटी कुर्सी खरीदी, तब उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि इस कुर्सी से उसकी किस्मत ही बदल जाएगी। जब उस कुर्सी की नीलामी हुई तो उस व्यक्ति के पैरों के नीचे से जमीन ही ख़िसक गयी। लेकिन जब उसने इसको ख़रीदा तब ही वो पहचान गया था कि यह कुर्सी ऐसी-वैसी नहीं है। उसको इतना अंदाजा तो हो ही गया था कि इस कुर्सी से वो अपनी जिंदगी बदल सकता है।
अक्सर बहुत बार ऐसा होता हैं कि हम किसी चीज़ को समझ नहीं पाते, लेकिन अगर सही मायने में देखा जाए तो उसकी असली वैल्यू कुछ और ही होती है। और ऐसे में एक कहावत काफी मशहूर है, “हीरे की पहचान सिर्फ जौहरी ही कर सकता है” और यहाँ भी यही कहावत एक दम सटीक फिट होती है। कुछ ऐसा ही एक अमरीका के शख्स के साथ हुआ, जिसको मामूली पैसे के बदले कई लाख रूपए की लॉटरी लग गई।
–
क्या आप भी जानते है, Train और Railway Station को हिंदी में क्या कहते हैं? नहीं तो जानिए यहाँ
आखिर कैसे हाथ लगी यह बेशकीमती कुर्सी?कहते हैं ना अगर किसी व्यक्ति की किस्मत में लक्ष्मी बैठी हो तो वो उसके घर भी पहुँच जाती है। ऐसा ही अमरीका के लॉस एंजेलिस (Los Angeles) में रहने वाले जस्टिन मिलर (Justin Miller) के साथ हुआ है। वह अपने घर के लिए ऑनलाइन थोड़े अनोखे फर्नीचर खरीद रहा था। तभी उसकी नजर फेसबुक के मार्केट प्लेस कम्युनिटी (Facebook MarketPlace Communities) पर एक साधारण चेयर पर पड़ी। लेकिन वो दिखने में ज्यादा अच्छी नहीं थी। फिर भी जस्टिन ने उसको फटाफट ऑर्डर कर दिया। लेकिन उसको भी नहीं पता था कि वो कुर्सी उसके जीवन में खुशियां लेकर आएगी और उसकी ज़िंदगी ही बदल देगी।
कुर्सी नहीं, लॉटरी का टिकट निकली मामूली सी दिखने वाली कुर्सी
मिलर का घर अमरीका के बेवर्ले हिल्स में है। इसी घर में रखने के लिए उसने इस कुर्सी को फेसबुक से ऑनलाइन (Online Facebook) मंगवाया था। दिखने में तो यह कुर्सी कोई ज्यादा खास नहीं थी। लेकिन जब जस्टिन ने इस पर पेंट करवाया तब कुर्सी थोड़ी अच्छी लगने लग गयी। जस्टिन ने इस बात को टिकटॉक (Tiktok) पर भी शेयर किया। उसने कहा कि जब मैं इसको रिपेयर करवाने गया तो लगा कि कुर्सी की वैल्यू बढ़ जाएगी। थोड़े टाइम बाद जस्टिन ने मशहूर ऑक्शन हाउस Sotheby’s से संपर्क किया, ताकि कुर्सी की असली कीमत का पता चल सके।
–
सैलून में बाल कटवाने गया शख्स, बिल देखकर उड़ गए होश, लोन लेकर चुकाना पड़ा पैसा
82 लाख में बिकी 4,000 की कुर्सीजब इस कुर्सी को ऑक्शन हाउस में दिया, तब वहाँ से कन्फर्म हुआ कि यह कुर्सी कोई आम कुर्सियों में से नहीं है। इसकी डिज़ाइन लगभग 50 डिज़ाइनों में से एक है। उन्होंने सबसे पहले इसके चमड़े को देखकर इसकी कीमत 22 लाख रूपए रखी, लेकिन जब इसकी नीलामी की बोली लगी, तब यह जाकर लगभग 82 लाख के आसपास रुकी। उम्मीद 45 लाख तक ही की गयी थी, लेकिन जस्टिन को भी नहीं पता था की यह कुर्सी उनके लिए सोना साबित होगी। और वैसे भी यह डील उसके लिए काफी अच्छी थी। क्योंकि उसकी जेब से केवल 4,000 रूपए के साथ सिर्फ रिपेयरिंग का मामूली खर्च लगा। बाकी तो सारा पैसा उसके लिए प्रॉफिट ही था और वो भी लाखों में।