Covid Test Record in UP: अब तक 4.65 करोड़…कोरोना टेस्टिंग में यूपी का रेकॉर्ड, 1 दिन में 3.07 लाख टेस्ट करने वाला पहला राज्य
हाइलाइट्स:
- कोरोना टेस्ट के मामले में उत्तर प्रदेश ने बनाया रेकॉर्ड
- 1 दिन में 3 लाख 7 हजार टेस्ट करने वाला पहला राज्य
- अब तक 4.65 करोड़ टेस्ट, ऐक्टिव केस 1 लाख के अंदर
- अब तक सवा करोड़ को लगी वैक्सीन की पहली डोज
लखनऊ
उत्तर प्रदेश ने कोरोना टेस्टिंग के मामले में रेकॉर्ड कायम किया है। एक दिन में सबसे ज्यादा टेस्ट करने वाला यूपी पहला राज्य बन गया है। शुक्रवार को प्रदेश में 3 लाख 7 हजार कोरोना टेस्ट हुए। इस बीच यूपी के लिए एक और राहत की खबर है। राज्य में ऐक्टिव केस का आंकड़ा भी 1 लाख के नीचे चला गया है।
ऐक्टिव केस की संख्या 1 लाख के अंदर
ट्रेस, टेस्ट और ट्रीटमेंट। कोरोना से जंग में थ्री टी के इस फॉर्म्युले की काफी चर्चा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करने के निर्देश दिए हैं। इन सबके बीच अच्छी खबर यह है कि उत्तर प्रदेश में टेस्ट की संख्या बढ़ने के बावजूद केस घटे हैं। एक दिन के अंदर 3.07 लाख टेस्ट करने के बाद भी यूपी में टोटल एक्टिव केसेज की संख्या एक लाख के नीचे आ गई है। शुक्रवार तक प्रदेश में ऐक्टिव मामलों की संख्या 1 लाख 6276 थी। कोरोना पर काबू पाने की दिशा में यूपी की हालत तेजी से सुधर रही है। इसके साथ ही राज्य में अब तक सबसे ज्यादा 4 करोड़ 65 लाख टेस्ट हो चुके हैं।
अजय देवगन का असली नाम क्या है, क्विज खेलिए इनाम जीतिए
21 दिन में 2.15 लाख केस कम
प्रदेश में 30 अप्रैल, 2021 तक कोरोना संक्रमण के 3,10,783 मामले थे। वहीं पिछले तीन हफ्तों के दौरान 2 लाख 15 हजार केस कम हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर में लगातार इजाफा हो रहा है। अब यह दर 92.5 प्रतिशत से ऊपर चली गई है।
क्लिक कर देखें 21 मई तक उत्तर प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा
यूपी: जीवनरक्षक दवाओं की कालाबाजारी करने वालों को मिलेगी यह सजा
प्रदेश में 1.25 करोड़ को मिली पहली डोज
प्रदेश में अब तक कुल मिलाकर 1,25,00,000 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। इसके अलावा 33 लाख लोगों को दूसरी डोज भी दी गई है। वहीं 23 जिलों में 18 से 45 साल के लोगों को अब तक 8,52,000 वैक्सीन डोज लग चुकी है। मुख्यमंत्री वैक्सीनेशन की तैयारी के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ ना लगे। इन टीकाकरण केंद्रों पर वेटिंग एरिया और ऑब्जर्वेशन एरिया अलग-अलग स्थापित किए जाएं। वैक्सीनेशन सेंटर्स पर जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए। साथ ही लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी अगर नंदीग्राम से चुनाव हारी है तो मुख्यमंत्री कैसे बनी ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.