4 ब्‍लॉकबस्‍टर, 6 फ्लॉप, 6 हिट, Box Office पर 15 साल में Deepika Padukone की पाई-पाई का हिसाब

93
4 ब्‍लॉकबस्‍टर, 6 फ्लॉप, 6 हिट, Box Office पर 15 साल में Deepika Padukone की पाई-पाई का हिसाब


4 ब्‍लॉकबस्‍टर, 6 फ्लॉप, 6 हिट, Box Office पर 15 साल में Deepika Padukone की पाई-पाई का हिसाब

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने 2007 में फिल्‍म ‘ओम शांति ओम’ से बॉलिवुड डेब्‍यू किया था। यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। बीते 15 साल के करियर में दीपिका ने 23 फिल्‍मों में लीड रोल प्‍ले किया है। वह इस वक्‍त इंडस्‍ट्री की हाईस्‍ट पेड ऐक्‍ट्रेस होने के साथ-साथ नेट वर्थ के मामल में में भी सबसे अमीर ऐक्‍ट्रेस हैं। तीन बार फिल्‍मफेयर अवॉर्ड जीत चुकीं दीपिका का बॉक्‍स ऑफिस (Deepika Padukone’s Films Box Office Report) पर भी जलवा रहा है। वह 2018 में प्रतिष्‍ठ‍ित ‘टाइम’ मैगजीन की ‘100 मोस्‍ट इन्‍फ्लुएंश‍ियल’ लोगों की लिस्‍ट में भी शामिल हुईं। दिलचस्‍प है कि अपने अब तक के करियर में दीपिका ने 4 ब्‍लॉकबस्‍टर, 6 फ्लॉप, 6 हिट, 1 सुपरहिट फिल्‍में दी हैं। कमाई के मामले में उनकी ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ अभी भी ओपनिंग डे पर सबसे बिजनस करने वाली हिंदी फिल्‍म है।

ओपनिंग डे पर दीपिका की टॉप-5 फिल्‍में


एक नजर डालते हैं बॉक्‍स ऑफिस पर दीपिका पादुकोण की कुंडली पर। यानी 2007 से अब तक दीपिका की सभी 23 फिल्‍मों ने टिकट की ख‍िड़की पर कैसा कारोबार किया। ओपनिंग डे पर दीपिका की टॉप-5 फिल्‍मों (Deepika Padukone Top 5 Films) की बात करें तो इसमें सबसे ऊपर है शाहरुख खान के साथ ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’, जिसने 2014 में रिलीज डे पर 36.31 करोड़ रुपये का बिजनस किया था। इसके बाद शाहरुख के साथ ही ‘चेन्‍नई एक्‍सप्रेस’ ने 8 अगस्‍त 2013 को ओपनिंग डे पर 30.48 करोड़ रुपये कमाए। तीसरे नंबर पर ‘ये जवानी है दीवानी’ है, जिसने पहले दिन 19.42 करोड़ की कमाई की। चौथे नंबर पर ‘पद्मावत’ है, जिसकी पहले दिन की कमाई 18.21 करोड़ रुपये थी। जबकि पांचवे नंबर पर ‘राम-लीला’ है। इस‍ फिल्‍म ने 2013 में ओपनिंग डे पर 14.91 करोड़ रुपये का बिजनस किया था।

बॉक्‍स ऑफिस पर दीपिका की टॉप-5 फिल्‍में

deepika-top-grossers

देश में दीपिका पादुकोण की सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली दीपिका पादुकोण की टॉप-5 फिल्‍मों में सबसे ऊपर ‘पद्मावत’ है। यह फिल्‍म ब्‍लॉकबस्‍टर साबित हुई थी और इसने 2018 में 282.28 करोड़ रुपये कमाए थे। दूसरे पायदान पर ‘चेन्‍नई एक्‍सप्रेस’ है, जिसने 207.69 करोड़ का कारोबार किया। तीसरे नंबर पर ‘बाजीराव मस्‍तानी’ है, जिसका बिजनस 183.75 करोड़ रहा। चौथे नंबर पर ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ है। इस‍ फिल्‍म ने 2014 में 178.41 करोड़ रुपये कमाए थे। जबकि पांचवे नंबर पर ‘ये जवानी है दीवानी’ है, जिसकी देश में कुल कमाई ‘177.99’ करोड़ रुपये है।

वर्ल्‍डवाइड दीपिका की टॉप-5 फिल्‍में

deepika-world-wide

दुनियाभर में कमाई के मामले में दीपिका पादुकोण की टॉप-5 फिल्‍मों की लिस्‍ट ‘पद्मावत’ से शुरू होती है। इस फिल्‍म ने वर्ल्‍डवाइड 545.92 करोड़ रुपये का बिजनस किया था। दूसरे नंबर पर ‘चेन्‍नई एक्‍सप्रेस’ है, जिसकी कमाई 395.92 करोड़ रुपये रही। तीसरे नंबर पर 356.20 करोड़ की कमाई करने वाली ‘बाजीराव मस्‍तानी’ है। चौथे पर 342.76 करोड़ का बिजनस करने वाली ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ और पांचवे नंबर पर है ‘ये जवानी है दीवानी’, जिसने वर्ल्‍डवाइड 295.61 करोड़ रुपये कमाए थे।

आगे जानिए दीपिका पादुकोण की अब तक रिलीज सभी 23 फिल्‍मों का भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर हाल-

फिल्‍म का नाम भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर कमाई वर्डिक्‍ट
1 ओम शांति ओम 78.16 करोड़ ब्‍लॉकबस्‍टर
2 बचना ऐ हसीनो 36.19 करोड़ सेमी हिट
3 चांदनी चौक टू चाइना 29.45 करोड़ डिजास्‍टर
4 लव आज कल 66.56 करोड़ हिट
6 कार्तिक कॉलिंग कार्तिक 18 करोड़ फ्लॉप
7 हाउसफुल 72.24 करोड़ हिट
8 लफंगे परिंदे 22.43 करोड़ एवरेज से नीचे
9 ब्रेक के बाद 16.86 करोड़ फ्लॉप
10 खेलें हम जी जान से 4.66 करोड़ डिजास्‍टर
11 आरक्षण 41.89 करोड़ फ्लॉप
12 कॉकटेल 74.48 करोड़ हिट
13 रेस 2 93.48 करोड़ सेमी हिट
14 ये जवानी है दीवानी 177.99 करोड़ ब्‍लॉकबस्‍टर
15 चेन्‍नई एक्‍सप्रेस 207.69 करोड़ ब्‍लॉकबस्‍टर
16 गोलियों की रासलीला राम-लीला 112.97 करोड़ हिट
17 फाइंडिंग फैनी 28.23 करोड़ फ्लॉप
18 हैप्‍पी न्‍यू ईयर 178.41 करोड़ सुपरहिट
19 पीकू 78.38 करोड़ हिट
20 तमाशा 68.55 करोड़ फ्लॉप
21 बाजीराव मस्‍तानी 183.75 करोड़ हिट
22 पद्मावत 282.28 करोड़ ब्‍लॉकबस्‍टर
23 छपाक 32.55 करोड़ फ्लॉप
deepika

Deeika Padukone is Queen of Indian Box Office: Complete List of All her 23 Films and Box Office Report Card



Source link