4 दुकानदारों को बंधक बनाकर ज्वेलरी शॉप लूटा; VIDEO: 2 मिनट में 15 लाख की संपत्ति ले गए 6 बदमाश, जाते-जाते हथियार लहराते कहा- कोई बोलतई रे – Muzaffarpur News

3
4 दुकानदारों को बंधक बनाकर ज्वेलरी शॉप लूटा; VIDEO:  2 मिनट में 15 लाख की संपत्ति ले गए 6 बदमाश, जाते-जाते हथियार लहराते कहा- कोई बोलतई रे – Muzaffarpur News

4 दुकानदारों को बंधक बनाकर ज्वेलरी शॉप लूटा; VIDEO: 2 मिनट में 15 लाख की संपत्ति ले गए 6 बदमाश, जाते-जाते हथियार लहराते कहा- कोई बोलतई रे – Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर में शुक्रवार को ज्वेलरी शॉप में लूटपाट हई। बाइक सवार 6 बदमाश भगवा रंग का गमछा चेहरे पर बांधकर आए थे। लूट के पहले एक अपराधी ने ज्वेलरी शॉप से 20 मीटर की दूरी पर सिगरेट पीते हुए रेकी की। जिसके बाद उसने अपने 5 सहयोगियों को फोन कर बुलाया।

.

ज्वेलरी शॉप के अगल-बगल कई दुकानें हैं। वे लूटपाट के दौरान विरोध न करें इसलिए अपराधियों ने पहले पेंट, हार्डवेयर और इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार को बंधक बनाकर ज्वेलरी शॉप में ले गए और एक जगह बैठाकर रखा। ज्वेलरी शॉप के मालिक विकास कुमार गुप्ता को भी बंधक बना लिया और थप्पड़ मारे।

फिर लॉकर से बारी-बारी से जेवरात और नगदी ले गए। दुकानदार के अनुसार करीब 2 मिनट में 2.50 लाख नगद और सोने-चांदी के जेवरात ले गए। कुल 15 लाख का नुकसान हुआ है। बाकी के दुकानों में लूट नहीं हुई है।

जब अपराधी भाग रहे थे तो दुकानदार ने पीछे से उन्हें ईंट से मारने की कोशिश की, पर जब अपराधियों ने दूर से पिस्टल ताना तो दुकानदार ने ईंट को फेंक दिया। भागने के दौरान एक अपराधी का गमछा गिर गया। जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है। जाते-जाते अपराधी बोलते गए कि कोई बोलतई रे…। घटना तुर्की थाना 500 मीटर की दूरी पर सुहागन ज्वेलर्स में हुई।

ज्वेलरी शॉप में लूट का सीसीटीवी भी आया सामने।

दुकानदार विकास गुप्ता ने बताया,

6 अपराधी आए थे। काली और लाल रंग की अपाची बाइक थी। सभी के पास हथियार था। मार्केट के चार दुकानदारों को बंधक बना कर मेरे दुकान में ले आए। मेरे साथ मारपीट की गई। मेरी दुकान से नगद और जेवरात ले गए। जिस समय वारदात हुई, उस समय ग्राहक भी थे।

QuoteImage

इसी ज्वेलरी शॉप में हुई लूटपाट।

वैशाली की ओर भाग गए अपराधी

जहां घटना हुई, वहां से 200 मीटर की दूरी पर पुलिस वाहन जांच कर रही थी। मामले की सूचना के बाद मौके पर DIU और STF की टीम पहुंची। ग्रामीण एसपी विद्यासागर भी आएं और मामले की जांच में जुट गए। ग्रामीणों के अनुसार लूट के बाद बाइक सवार 6 अपराधी वैशाली की ओर भाग हैं।

लूटपाट का सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें अपराधी ज्वेलरी शॉप में लूटपाट करते दिख रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर कार्रवाई कर रही है।

स्थानीय राहुल ने कहा, ‘हम सभी दुकानदारों को पहले बंधक बनाया। जहां लूट किया वहीं हमें बैठा दिया। जिसके बाद जेवरात और नगद ले गए। मारपीट और थप्पड़ भी मारा है। वैशाली नंबर की बाइक थी।’

स्थानीय लोगों से मामले की जानकारी लेते ग्रामीण एसपी विद्यासागर।

ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया,

QuoteImage

तुर्की थाना क्षेत्र में ज्वेलरी शॉप में लूट हुई है। 2 बाइक सवार 6 अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। उनके पास हथियार भी था। वैशाली के तरफ से आए थे और घटना को अंजाम देने के बाद वैशाली की तरफ ही फरार हो गए है। लूट की राशि अभी क्लियर नहीं हुई है। Diu की टीम भी मौके पर पहुंची हुई है। घटनास्थल और आस पास के लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

QuoteImage

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News