4 और कुरजा पक्षी मृत मिले, संख्या बढ़कर पहुंची 32: बांकलसर खेत के पास मृत मिले पक्षियों को दफनाया, सैंपल भेजे भोपाल – Jaisalmer News

4
4 और कुरजा पक्षी मृत मिले, संख्या बढ़कर पहुंची 32:  बांकलसर खेत के पास मृत मिले पक्षियों को दफनाया, सैंपल भेजे भोपाल – Jaisalmer News

4 और कुरजा पक्षी मृत मिले, संख्या बढ़कर पहुंची 32: बांकलसर खेत के पास मृत मिले पक्षियों को दफनाया, सैंपल भेजे भोपाल – Jaisalmer News

जैसलमेर। मृत कुरजा पक्षियों के शवों को दफनाती टीम।

जैसलमेर में इन दिनों बर्ड फ्लू का कहर जारी है। मोहनगढ़ के बांकलसर गांव के पास 3 और देगराय ओरण इलाके में 1 और कुरजा पक्षी के शव मिलने से अब मृतकों की संख्या बढ़कर 32 हो चुकी है। इसके साथ ही 2 गिद्ध पक्षियों और 1 कोयल पक्षी की संदिग्ध हालत में मौत हुई है

.

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉक्टर उमेश व्रंगतिवार ने बताया- मोहनगढ़ इलाके में 17 से ज्यादा कुरजा पक्षियों के मृत मिलने के मामले में उनके सैंपल भोपाल स्थित लैब भिजवाए गए हैं। वहां से रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। हालांकि एहतियातन विभाग ने मृत पक्षियों के शवों को सैनेटाइज करके दफनाया गया है। वहीं इलाके में टीम को तैनात करके निगरानी रखी जा रही है।

बांकलसर में शनिवार को मिले 3 मृत कुरजा पक्षी।

गौरतलब है कि बर्ड फ्लू के कहर से अब तक 32 कुरजा पक्षियों की मौत हो चुकी है। वहीं देगराय ओरण इलाके में 2 गिद्ध व 1 कोयल के भी शव मिले। जिसमें से 1 गिद्ध की मौत तारों से टकराकर हुई, मगर उसके शव को भी प्रोटोकॉल के लिहाज से दफनाया गया। वहीं देगराय ओरण इलाके में 1 कोयल का भी शव मिला। दोनों पक्षियों के शवों के सैंपल लेकर भोपाल लैब भिजवाए गए हैं और दोनों के शवों को प्रोटोकॉल के साथ दफनाए गए हैं।

शनिवार को बांकलसर में मिले 3 मृत कुरजा, देगराय में मिला 1

शनिवार को मोहनगढ़ के बांकलसर गांव के खेत में 3 और कुरजा पक्षियों के शव मिले। शुक्रवार को जहां 14 पक्षियों के शव मिले थे वही के पास ही के खेत में 3 और मृत कुरजा पक्षी मिले। वहीं देगराय ओरण इलाके के तालाब के किनारे 1 और कुरजा पक्षी का शव मिला। जानकारी मिलने पर विभागों की टीम मौके पर पहुंची और मृत कुरजा पक्षियों के शवों को दफनाया। पशुपालन व वन विभाग की टीमों ने पीपीई कीट आदि पहनकर शवों को गड्ढे में सैनेटाइज कर दफनाया। वहीं आसपास के इलाके में पशुओं आदि के विचरण पर रोक लगा दी है।

जहां जहां मृत पक्षी मिले उस इलाके को किया सील।

मृत पक्षियों के शवों के सैंपल भेजे भोपाल

गौरतलब है कि जिले के देवीकोट इलाके के देगराय ओरण के तालाबों और मोहनगढ़ इलाके के बांकलसर गांव के खेतों में 32 से ज्यादा कुरजा पक्षियों के शव मिले हैं। ऐसे में विभाग अलर्ट होकर निगरानी का काम कर रहा है। हाल ही में मिले पक्षियों के शवों के सैंपल भोपाल लैब भिजवाए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही अन्य पक्षियों की मौत के कारणों का खुलासा होगा। हालांकि सभी पक्षियों के शवों को बर्ड फ्लू की आशंका के चलते प्रोटोकॉल के लिहाज से ही दफनाया गया है।

देगराय ओरण इलाके में 1 और मृत कुरजा पक्षी मिली।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News