नई दिल्ली: फिल्म ‘थलाइवी’ (Thalaivi) का ट्रेलर जबसे रिलीज हुआ हैं चारों तरफ सिर्फ उसी का बोल-बाला है. हर किसी की जुबान पर कंगना की दमदार अदाकारी और मजबूत डायलॉग के ही बोल हैं. इसी ट्रेलर में एक सीन दिखाया जाता है जब असेंबली में जयललिता बनीं कंगना पर हमला होता है और इसी हमले के बाद जयललिता एक आम नेता से मुख्यमंत्री बनने का सफर तय करती हैं. वह घटना आज ही के दिन यानी 25 मार्च को ही हुई थी.
32 साल पहले घटी थी घटना
अभिनेत्री और तमिलनाडु की सशक्त लीडर दिवंगत जयललिता के जीवन पर बनी फिल्म ‘थलाइवी’ (Thalaivi) में उन पर हमले का एक सीन दिखाया गया हैं. वह सीन 32 साल पहले आज ही के दिन यानी कि 25 मार्च 1989 को तमिलनाडु असेंबली का है, इसी दिन जयललिता पर हमला हुआ था. ये हमला, एक महिला लीडर पर नहीं बल्कि उसके स्वाभिमान और आस्तित्व पर हुआ था. इसी हमले ने जयललिता और तमिलनाडु की राजनीति को पूरी तरह से बदल दिया था.
They threw Chappal at me, they pulled my hair, in fact they tore out some of my hair. My saree was pulled – Jaylalitha Ji on attack on her in the assembly. #Thalaivi pic.twitter.com/n7qC1iSWuO
— Aryan Rajput (@AryanRajput21) March 25, 2021
कंगना की मोस्ट अवेटेड फिल्म
एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की आने वाली फिल्म ‘थलाइवी’ (Thalaivi) का दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कंगना की ये फिल्म इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों से एक है. इस फिल्म में तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता (Jayalalitha) की बायोग्राफी को दिखाया जाएगा. यह फिल्म 23 अप्रैल 2021 को रिलीज होगी.
#ThalaiviTrailer @vishinduri @thearvindswami @ShaaileshRSingh @BrindaPrasad1 @neeta_lulla #HiteshThakkar #RajatArora @ZeeStudios_ #GothicEntertainment @Thalaivithefilm Official Trailer (Hindi) | Kangana Ranaut | Arvind Swamy | Vi… https://t.co/c5ZRyU5ZJp via @YouTube
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 23, 2021
इन फिल्मों में कंगना आएंगीं नजर
आपको बता दें, कंगना रनौत को हाल ही में उनकी फिल्म ‘पंगा’ और ‘मणिकर्णिका’ के लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था. उनको यह अवॉर्ड चौथी बार मिला है. कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म ‘थलाइवी’ (Thalaivi) के अलावा वह ‘तेजस’ (Tejas) और ‘धाकड़’ (Dhaakad) जैसे फिल्मों में भी काम करती दिखाई देंगी.
यह भी पढ़ें- गर्मी आते ही मचला Kriti Senon का मन, कहा- मुझे चाहिए बीच और कॉकटेल
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें