31 जिलो में आंधी-बारिश और बिजली का अलर्ट: पटना में 3 घंटे में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है; कई जिलों में छाए बादल – Patna News h3>
बिहार में फिर से मौसम बदल रहा है। रविवार को राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए हैं। तेज हवा चल रही है।
.
मौसम विभाग ने मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा में भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं अगले 3 घंटों में पटना में बारिश-बिजली को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 50-60 KM/H की रफ्तार से हवा चलेगी।
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने आज यानी रविवार को बारिश का 19 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 12 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान वज्रपात की भी संभावना है। साथ ही तेज हवा चलेगी।
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने और वातावरण में नमी बढ़ने के कारण राज्य का मौसम बदला हुआ रहेगा।
क्या है मौसम से जुड़ा अलर्ट
यलो अलर्ट
मौसम में यलो अलर्ट आने वाली स्थिति से सावधान करने के लिए जारी होता है। मौसम विभाग के इस अलर्ट का मतलब होता है कि फिलहाल की स्थिति में खतरा नहीं है, लेकिन कभी भी मौसम की खराब स्थिति का सामना करना पड़ सकता है।
ऑरेंज अलर्ट
ऑरेंज अलर्ट का मतलब होता है कि मौसम के खराब स्तर ने दस्तक दे दी है और जरा-सी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है। ऑरेंज अलर्ट पर संबंधित अधिकारियों को तैयार रहने को कहा जाता है। साथ ही लोगों को जरूरी न होने पर घर से बाहर न जाने के लिए भी चेताया जाता है।
पटना में बादल छाए हैं, तेज हवा चल रही है।
आनेवाले 3 दिनों में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, 27 अप्रैल से मौसम में बदलाव होगा, जो 30 अप्रैल तक महसूस किया जा सकता है। 28 अप्रैल को भी राज्य के अधिकांश जिलों में तेज हवा चलेगी।
29 अप्रैल से हवाओं की रफ्तार में थोड़ी कमी आएगी, हालांकि बांका, भागलपुर, खगड़िया और उत्तरी बिहार के अन्य हिस्सों में बादलों के गरजने और बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
शनिवार की देर रात से पुरवैया हवा चलने लगी है। सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार सहित पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण और गोपालगंज में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटा से तेज पुरवैया हवा के रिमझिम बारिश भी हुई।
बीते 24 घंटे में कैसा रहा मौसम
शनिवार का दिन इस मौसम का सबसे गर्म दिन साबित हुआ। राज्य के 26 जिले भीषण लू की चपेट में रहे। डेहरी में अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि राजधानी पटना में पारा 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
पटना का न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा। दिनभर 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवाएं चलने के कारण भीषण गर्मी का एहसास हुआ।
किसानों के लिए विशेष एडवाइजरी
मौसम विज्ञान केंद्र ने किसानों के लिए विशेष सलाह जारी की है। आंधी-तूफान और ओलावृष्टि को देखते हुए किसानों से कहा गया है कि वो खेतों से कटी हुई फसल को हटाकर सुरक्षित स्थानों पर रखें। इसके अलावा तेज आंधी या बादल गरजने की स्थिति में खुले स्थानों पर जाने से बचने की सलाह दी गई है।
———————–
समर बुलेटिन में बिहार में आज के मौसम का हाल। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें