31 अगस्त से पूरे देश में बंद हो जाएगी चाइल्ड लाइन सेवा | Childline service will be closed in the whole country from August 31 | Patrika News h3>
सतनाPublished: Aug 26, 2023 11:01:46 am
1 सितंबर से लागू होगी नई व्यवस्था, मदर एनजीओ से करार खत्म
मिशन वात्सल्य योजना के तहत अब शासन प्रशासन करेंगे संचालन
सतना। पूरे देश में चल रही चाइल्ड लाइन सेवा 31 अगस्त से बंद हो जाएगी। भारत सरकार ने इस सेवा को चलाने वाले मुंबई की मदर एनजीओ चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन से करार समाप्त कर दिया है। इसके साथ ही अब 1 सितंबर से इसका संचालन राज्य सरकारे करेंगी। शुरुआती दौर में मध्यप्रदेश मे इसका संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग करेगा। इसके बाद कैबिनेट से प्रस्ताव पास होने पर यह सेवा आउट सोर्स की जाएगी। सतना जिले में नई व्यवस्था को लागू करने अलग सेंटर की स्थापना कर दी गई है।
सतनाPublished: Aug 26, 2023 11:01:46 am
1 सितंबर से लागू होगी नई व्यवस्था, मदर एनजीओ से करार खत्म
मिशन वात्सल्य योजना के तहत अब शासन प्रशासन करेंगे संचालन
सतना। पूरे देश में चल रही चाइल्ड लाइन सेवा 31 अगस्त से बंद हो जाएगी। भारत सरकार ने इस सेवा को चलाने वाले मुंबई की मदर एनजीओ चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन से करार समाप्त कर दिया है। इसके साथ ही अब 1 सितंबर से इसका संचालन राज्य सरकारे करेंगी। शुरुआती दौर में मध्यप्रदेश मे इसका संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग करेगा। इसके बाद कैबिनेट से प्रस्ताव पास होने पर यह सेवा आउट सोर्स की जाएगी। सतना जिले में नई व्यवस्था को लागू करने अलग सेंटर की स्थापना कर दी गई है।