30 दिनों बाद भी नहीं थम रहा ‘द केरल स्टोरी’ का कलेक्शन, तो ‘फास्ट X’ भी जमकर बहा रही पसीना

19
30 दिनों बाद भी नहीं थम रहा ‘द केरल स्टोरी’ का कलेक्शन, तो ‘फास्ट X’ भी जमकर बहा रही पसीना

30 दिनों बाद भी नहीं थम रहा ‘द केरल स्टोरी’ का कलेक्शन, तो ‘फास्ट X’ भी जमकर बहा रही पसीना

विपुल शाह और सुदीप्तो सेन की ‘द केरल स्टोरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार 30 दिन पूरे कर लिए हैं। इस एक महीने में फिल्म ने देशभर के सिनेमाघरों से 234 करोड़ रुपये कलेक्शन किया है तो दुनियाभर में इसकी कमाई 289 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है। अदा शर्मा की ‘द केरल स्टोरी’ ने इस एक महीने में बॉक्स ऑफिस पर कई उतार चढ़ाव देखे हैं। चार हफ्ते बाद इसकी कमाई अब गिरने लगी है। वहीं बॉक्स ऑफिस पर फास्ट एंड फ्यूरिस की ‘फास्ट X’ भी बढ़िया परफॉर्म कर रही है। आइए बताते हैं इस हॉलीवुड फिल्म ने 17 दिनों में कितने करोड़ का बिजनेस कर लिया है तो ‘द केरल स्टोरी’ ने 30वें दिन कितना कलेक्शन किया है।

पहले बात करते हैं ‘फास्ट X’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की। Sacnilk के मुताबिक, इस फिल्म ने 17वें दिन यानी तीसरे शनिवार को 1.47 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। शुक्रवार की तुलना में ये कमाई 59 फीसदी बढ़ी है। 16वें दिन ‘फास्ट X’ ने सिर्फ 92 लाख रुपये की कमाई की थी। अब तक विन डीजल की ‘फास्ट X’ ने 17 दिनों के अंदर भारत में 103.89 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में सफलता हासिल की है।

Fast X Worldwide Collection Day 17

‘फास्ट X’ को शनिवार की छुट्टी का दुनियाभर में फायदा मिला। वर्ल्डवाइड इसकी कमाई में तीसरे शनिवार को इजाफा देखने को मिला है। इसी के साथ ‘फास्ट X’ की वर्ल्डवाइड कमाई 4559 करोड़ रुपये हो चुकी है। बाजार पंडितों की मानें तो विलुइस लेटरियर के निर्देशन में बनी ‘फास्ट एक्स’ के लिए आने वाला एक हफ्ता बहुत मायने रखता है। फिर इसके बाद इसमें बड़ी गिरावट आ सकती है। आने वाले हफ्तों में बॉलीवुड की भी कई बड़ी फिल्में दस्तक देने वाली है।

The Kerala Story Box Office Collection Day 30

अब आते हैं अदा शर्मा की ‘द केरल स्टोरी’ के कलेक्शन पर। sacnilk के मुताबिक, ‘द केरल स्टोरी’ ने 30वें दिन 1.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। शुक्रवार की तुलना में चौथे शनिवार को इस फिल्म में एक बार फिर इजाफा हुआ। पूरे 50 फीसदी ज्यादा रफ्तार से इसने बिजनेस किया। इसी के साथ ‘द केरल स्टोरी’ की कमाई एक महीने के अंदर 234.22 करोड़ रुपये हो चुकी है। वहीं वर्ल्डवाइड इसने 289 करोड़ रुपये से अधिक कमा लिए हैं।
Box Office: गिरने लगी है ‘द केरल स्टोरी’ की कमाई तो ‘फास्ट X’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन तो उड़ा देगा होशBox Office: ‘द केरल स्टोरी’ के कलेक्शन में रोड़ा बनी Fast X, 13वें दिन दी अदा शर्मा की फिल्म को धोबी पछाड़

Adah Sharma: ‘द केरल स्टोरी’ की अदा शर्मा बोलीं- मैंने वीडियो देखे हैं, ISIS में औरतों संग जानवरों जैसा सलूक होता है

द कश्मीर फाइल्स को छोड़ा पीछे

‘द केरल स्टोरी’ की तुलना हमेशा से ही ‘द कश्मीर फाइल्स’ से हुई है। अब तक विपुल शाह के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म The Kerala Story ने अनुपम खेर और विवेक अग्निहोत्री की फिल्म को पीछे छोड़ दिया है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, THE KASHMIR FILES ने भारत में 195 करोड़ रुपये का ग्रोस कलेक्शन किया था तो वर्ल्डवाइड 237 करोड़ पर सिमट गई थी।