30 अप्रैल को सलमान को मार दूंगा, भाईजान को मिली नई धमकी से मुंबई पुलिस में मचा हड़कंप

22
30 अप्रैल को सलमान को मार दूंगा, भाईजान को मिली नई धमकी से मुंबई पुलिस में मचा हड़कंप

30 अप्रैल को सलमान को मार दूंगा, भाईजान को मिली नई धमकी से मुंबई पुलिस में मचा हड़कंप

सलमान खान को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार किसी रोकी भाई ने बॉलीवुड के भाईजान को जान से मारने की धमकी मिली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रॉकी भाई जोधपुर से है जो गौ रक्षक भी है। इस धमकी में साफ-साफ कहा गया है कि वह 30 अप्रैल को सलमान खान को जान से मार देंगे। इस धमकी के बाद से पुल‍िस महकमे में हड़कंप मच गया है। मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सलमान की सुरक्षा में तैनात जवानों को भी सजग रहने के न‍िर्देश द‍िए गए हैं।

एएनाई ने ट्वीट कर सलमान खान को लेकर ये जानकारी दी है। इस ट्वीट में मुंबई पुलिस के हवाले से कहा गया है, ‘कल पुलिस कंट्रोल रूम में एक कॉल आया और उस शख्स ने खुद को राजस्थान के जोधपुर का रॉकी भाई बताया। इसने बताया कि वह 30 अप्रैल को सलमान खान को जान से मार देगा। इस मामले में आगे की छानबीन में पुलिस जुटी हुई है।’

Salman Khan Lawyer Hastimal Saraswat: बिश्नोई गैंग की हिमाकत तो देखिए, सलमान के वकील को धमकाया?

हथियार रखने के लिए लाइसेंस भी मिला

इससे पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने भी सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद एक्टर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। सलमान खान ने हाल ही में वाइड कलर की बुलेट प्रूफ निसान एसयूवी कार खरीदी है और उन्की सुरक्षा बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें हथियार रखने के लिए लाइसेंस भी मुहैया कराया गया है।

Salman Khan On Death Threat: जान से मारने की धमकी पर पहली बार सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, कह ड़ाली ये बात

पिछले कुछ महीने से धमकियां मिल रही हैं

बताते चलें कि सलमान खान और उनकी फैमिली को पिछले कुछ महीने से धमकियां मिल रही हैं। ईटाइम्स से बातचीत में पुलिस से जुड़े सूत्र ने बताया कि एक्टर और उनके घर का माहौल काफी सीरियस है। सूत्र ने बताया, ‘सलमान की फैमिली और उनकी टीम में सब काफी सीरियस हैं और सेफ्टी को लेकर काफी कन्सर्न हैं। इस नई धमकी ने घर वालों को एक बार फिर से हिलाकर रख दिया है। लेकिन उन्हें ये भी पता है कि पुलिस अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह से निभा रही हैं और सिक्यॉरिटी का पूरा ध्यान रख रही है।’

Salman Khan: रिमांड पर सलमान को धमकी देने शख्स धाकड़ राम बिश्नोई, जल्द खुलेंगे सारे कच्चे चिट्ठे!

चप्पे-चप्पे पर बाउंसर्स और पुलिस की मौजूदगी थी

सूत्र ने बताया है कि सलमान खान की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने उनके शेड्यूल में बदलाव करने की सलाह दी है। इन घटनाओं के बाद सलमान खान पब्लिक के सामने ‘किसी का भाई किसी की जान’के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे थे। इस मौके पर सलमान खान की सिक्यॉरिटी का पूरा ध्यान रखा गया था। चप्पे-चप्पे पर बाउंसर्स और पुलिस की मौजूदगी थी। बता दें कि फरहाद सामजी निर्देशित ये फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है।