3 माह में 20 बार गोलीबारी, 5 की मौत – Samastipur News h3>
.
जिले में कब कहां अपराधी-बदमाश फायरिंग की घटना को अंजाम दे दें और कौन इसकी जद में आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। कभी पुरानी रंजिश तो कभी जमीन विवाद और वर्चस्व स्थापित करने को लेकर आए दिन गोलीबारी की घटना हो रही है। इन घटनाओं में कई लोगों की मौत व कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। जितनी भी घटनाएं हुई हैं, सभी अवैध हथियार से हुई हैं। ऐसा लग रहा है अवैध हथियार की खरीद-बिक्री पर पुलिस लगाम लगाने के लिए विशेष कुछ उपाय नहीं कर रही है। जिले में इस वर्ष अब तक गोली की 20 से अधिक घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं बदमाशों ने गोली मारकर एक कुत्ते की भी हत्या कर दी। वहीं, इस दौरान इन घटनाओं में 17 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। मुसरीघरारी थाना क्षेत्र से पुलिस ने पटना के एक हथियार तस्कर गिरफ्तार किया था। उसके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोली बरामद हुआ था। उसने पुलिस को बताया था कि वह जिले से हथियार गोली खरीद कर ले जाता था और उसे वह दूसरे जिलों में बेचता था। पुलिस को उसके बताए गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करना था और हथियार खरीद-बिक्री करने वाले नेटवर्क का खुलासा करना था। हालांकि, उस मामले में पुलिस के आगे कोई कार्रवाई करने की बात सामने नहीं आई है। वहीं, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत हथियार लहराने का एक वीडियो सामने आया था।
दोहरे हत्याकांड का अब तक नहीं हुआ खुलासा मगरदही में हुए इंटर के छात्र आयुष कुमार राय की गोली मारकर हत्या मामले पुलिस अब तक मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। एक अभियुक्त को पुलिस ने जरूर गिरफ्तार किया है, लेकिन हत्या का मोटिव व घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद नहीं हो सका है। वहीं, मिली जानकारी के अनुसार इस हत्याकांड में अब एक बड़े कुख्यात अपराधी का नाम जुड़ रहा है। कहा जा रहा है कि उसने पीछे से गोली मारकर आयुष की हत्या कर दी और अंधेरे का लाभ उठाकर छिपकर भागने में वह कामयाब रहा था।
आपसी विवाद में गोलीबारी की घटनाएं हुई हैं। पुलिस इन घटनाओं पर गिरफ्तारी से लेकर सभी विधि सम्मत कार्रवाई कर रही है। हथियार की खरीद-बिक्री करने वाले गिरोह के नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। – अशोक मिश्रा, एसपी, समस्तीपुर
केस 1 : नगर थाना क्षेत्र के मगरदही में रह रहे मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बुल्लेचक के इंटर के एक छात्र की सात मार्च को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। केस 2 : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के केशोपट्टी में पूर्व के विवाद में बदमाशों ने छह फरवरी को एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। केस 3 : मोहनपुर थाना क्षेत्र के डीह माधेपुर में बदमाशों ने 26 जनवरी को एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। केस 4 : दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के केवटा वार्ड 9 में पांच जनवरी को बदमाशों ने भूमि विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। केस 5 : बिथान थाना क्षेत्र के सिहमा में ताश खेलने के दौरान हुए विवाद में चार जनवरी को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News
.
जिले में कब कहां अपराधी-बदमाश फायरिंग की घटना को अंजाम दे दें और कौन इसकी जद में आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। कभी पुरानी रंजिश तो कभी जमीन विवाद और वर्चस्व स्थापित करने को लेकर आए दिन गोलीबारी की घटना हो रही है। इन घटनाओं में कई लोगों की मौत व कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। जितनी भी घटनाएं हुई हैं, सभी अवैध हथियार से हुई हैं। ऐसा लग रहा है अवैध हथियार की खरीद-बिक्री पर पुलिस लगाम लगाने के लिए विशेष कुछ उपाय नहीं कर रही है। जिले में इस वर्ष अब तक गोली की 20 से अधिक घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं बदमाशों ने गोली मारकर एक कुत्ते की भी हत्या कर दी। वहीं, इस दौरान इन घटनाओं में 17 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। मुसरीघरारी थाना क्षेत्र से पुलिस ने पटना के एक हथियार तस्कर गिरफ्तार किया था। उसके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोली बरामद हुआ था। उसने पुलिस को बताया था कि वह जिले से हथियार गोली खरीद कर ले जाता था और उसे वह दूसरे जिलों में बेचता था। पुलिस को उसके बताए गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करना था और हथियार खरीद-बिक्री करने वाले नेटवर्क का खुलासा करना था। हालांकि, उस मामले में पुलिस के आगे कोई कार्रवाई करने की बात सामने नहीं आई है। वहीं, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत हथियार लहराने का एक वीडियो सामने आया था।
दोहरे हत्याकांड का अब तक नहीं हुआ खुलासा मगरदही में हुए इंटर के छात्र आयुष कुमार राय की गोली मारकर हत्या मामले पुलिस अब तक मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। एक अभियुक्त को पुलिस ने जरूर गिरफ्तार किया है, लेकिन हत्या का मोटिव व घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद नहीं हो सका है। वहीं, मिली जानकारी के अनुसार इस हत्याकांड में अब एक बड़े कुख्यात अपराधी का नाम जुड़ रहा है। कहा जा रहा है कि उसने पीछे से गोली मारकर आयुष की हत्या कर दी और अंधेरे का लाभ उठाकर छिपकर भागने में वह कामयाब रहा था।
आपसी विवाद में गोलीबारी की घटनाएं हुई हैं। पुलिस इन घटनाओं पर गिरफ्तारी से लेकर सभी विधि सम्मत कार्रवाई कर रही है। हथियार की खरीद-बिक्री करने वाले गिरोह के नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। – अशोक मिश्रा, एसपी, समस्तीपुर
केस 1 : नगर थाना क्षेत्र के मगरदही में रह रहे मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बुल्लेचक के इंटर के एक छात्र की सात मार्च को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। केस 2 : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के केशोपट्टी में पूर्व के विवाद में बदमाशों ने छह फरवरी को एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। केस 3 : मोहनपुर थाना क्षेत्र के डीह माधेपुर में बदमाशों ने 26 जनवरी को एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। केस 4 : दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के केवटा वार्ड 9 में पांच जनवरी को बदमाशों ने भूमि विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। केस 5 : बिथान थाना क्षेत्र के सिहमा में ताश खेलने के दौरान हुए विवाद में चार जनवरी को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।